Bihar Election 2025: राहुल गांधी के जलेबी बनाने पर तेजप्रताप बोले- वो मेरा कॉपी कर रहे, हम सिखाए तभी छान रहे हैं

Bihar Election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जलेबी छानने वाले वीडियो पर तेजप्रताप यादव ने कहा, राहुल गांधी को हम ही जलेबी बनाना सिखाए हैं. वो मेरा ही कॉपी कर रहे हैं. दरअसल, राहुल गांधी का दिल्ली की एक दुकान पर लड्डू बनाते और जलेबी छानते वीडियो खूब वायरल हुआ था.

By Preeti Dayal | October 22, 2025 9:21 AM

Bihar Election 2025: जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी के जलेबी बनाने के सवाल पर बड़ा रिएक्शन दिया. बिहार चुनाव को लेकर तेजप्रताप यादव पूरी तरह एक्टिव हैं और लगातार विधानसभा क्षेत्रों में घूमते दिख रहे. इस बीच वे महुआ विधानसभा में लोगों से मिलने के लिये निकल रहे थे. तभी मीडियाकर्मियों ने उनसे राहुल गांधी के जलेबी छानते वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सवाल किया.

‘हम ही सिखाए, तभी वो छान रहे’

जिस पर तेजप्रताप यादव ने कहा, राहुल गांधी को जलेबी बनाना हम ही सिखाए हैं, तब ही वो छान रहे हैं. राहुल गांधी मेरा कॉपी कर रहे हैं और कॉपी करके ही जलेबी छान रहे हैं. दरअसल, दीवाली से पहले राहुल गांधी दिल्ली की एक दुकान पर लड्डू बनाते और जलेबी छानते नजर आएं. इसकी तस्वीरें राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर की.

राहुल गांधी ने शेयर किया था वीडियो

राहुल गांधी ने लिखा था, पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया. सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है – खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली. दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है. आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं?

महुआ में जीत का किया दावा

राहुल गांधी के वीडियो को लेकर सवाल पूछने पर तेजप्रताप यादव ने बेबाकी से जवाब दिया कि उन्होंने ही राहुल गांधी को जलेबी बनाना सिखाया. मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, महुआ विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि महुआ अब भाजपा या कांग्रेस के बजाय उनकी जनशक्ति पार्टी का गढ़ बन चुका है.

14 नवंबर को मनेगी दीवाली

इसके साथ ही 14 नवंबर को फिर दीवाली मनेगी या नहीं, इस सवाल के जवाब में तेजप्रताप यादव ने कहा, महुआ में जाकर देखिए किसका डंका बज रहा है. 14 नवंबर को जब रिजल्ट आएगा, तब दीपावली मनाई जाएगी. इस तरह से अपनी पार्टी की जीत को लेकर तेजप्रताप यादव ने बड़ा दावा किया.

Also Read: Bihar Election 2025: 24 अक्टूबर को पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे धुआंधार रैली, इन चार जिलों में भरेंगे हुंकार