Bihar Election 2025: ‘इस चायवाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय…’, बिहार में पीएम मोदी ने इंटरनेट से क्यों की चाय की तुलना

Bihar Election 2025: आज समस्तीपुर के दुधपुरा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंटरनेट की तुलना चाय से की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, इस चायवाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा होने नहीं दिया. जिसका फायदा नौजवानों को हुआ.

By Preeti Dayal | October 24, 2025 2:11 PM

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर के दुधपुरा पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान इंटरनेट की तुलना चाय से की. साथ ही कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने घर-घर तक इंटरनेट पहुंचाया. इतना ही नहीं इसे सस्ता कर दिया गया.

इंटरनेट सस्ता होने का फायदा नौजवानों को

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि बाकी के दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में आता है. लेकिन इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होने दिया. इंटरनेट सस्ता होने का फायदा नौजवानों ने सबसे ज्यादा उठाया. आज नौजवान वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं. इस तरह से पीएम मोदी ने मौजूदा सरकार की जमकर सराहना की.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

इसके साथ ही मंच से पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज भी कसा. दरअसल, प्रधानमंत्री ने लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने के लिये कहा. जिसके बाद सभी लोगों ने अपने मोबाईल की फ्लैश लाइट जलाई. उसके बाद पीएम मोदी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, ‘इतनी रोशनी में भी आप लोगों को लालटेन की जरूरत है क्या?’ पूरा देश देख रहा है, लोगों को लालटेन नहीं चाहिए.

एनडीए प्रत्याशियों के लिये मांगा समर्थन

मंच से पीएम मोदी ने एनडीए प्रत्याशियों के लिये समर्थन मांगा. साथ ही छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दी. समस्तीपुर में जनसभा से पहले पीएम मोदी कर्पूरी ग्राम भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की.

एनडीए के कई नेता रहे मौजूद

मालूम हो, पीएम मोदी की जनसभा का आयोजन समस्तीपुर के दुधपुरा में किया गया था. जहां सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, नित्यानंद राय के अलावा एनडीए के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: Bihar Election 2025: पीएम मोदी की रैली में खूब गरजे सीएम नीतीश, लालू परिवार पर बोले- महिलाओं के लिए कभी काम नहीं किया