Bihar Election 2025: 24 अक्टूबर को पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे धुआंधार रैली, इन चार जिलों में भरेंगे हुंकार

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार-प्रसार की शुरुआत हो गई है. 24 अक्टूबर दो दिग्गजों की रैली बिहार में होने वाली है. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उसी दिन सीवान और बक्सर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Preeti Dayal | October 22, 2025 11:53 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में 24 अक्टूबर को दो दिग्गज पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी रैली होने वाली है. शुक्रवार का दिन बिहार की सियासत के लिये बेहद खास माना जा रहा है. बिहार चुनाव के एलान के बाद पहली बार पीएम मोदी बिहार आने वाले हैं.

समस्तीपुर और बेगूसराय में पीएम की रैली

पीएम नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर की धरती से मिशन बिहार की शुरुआत करेंगे. दरअसल, 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में पीएम मोदी की रैली है. यहां वे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बिहार की जनता से एनडीए के उम्मीदवारों के लिये समर्थन मांग सकते हैं. इसके साथ ही विपक्ष को कड़ा मैसेज भी दे सकते हैं.

30 अक्टूबर को होगा दूसरा दौरा

मालूम हो, अक्टूबर महीने में ही दो बार पीएम मोदी बिहार आयेंगे. शुक्रवार के बाद 30 अक्टूबर को भी दूसरा बिहार दौरा प्रस्तावित है. जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में बड़ी रैली हो सकती है.

सीवान और बक्सर में शाह की रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात करें तो, 24 अक्टूबर को ही सीवान और बक्सर में उनकी बड़ी जनसभा होगी. ऐसे में दो बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर अभी से ही सियासी पारा चढ़ गया है. इससे पहले अमित शाह 16 से 18 अक्टूबर तक तीन दिनों के लिये बिहार दौरे पर थे. इस दौरान अमित शाह ने छपरा के तरैया में चुनावी रैली भी की थी. ऐसे में एक बार फिर वे बिहार आ हे हैं.

महागठबंधन भी है तैयार

24 अक्टूबर को होने वाली मोदी और शाह की रैली पर नजरें टिक गई है. एक ही दिन अलग-अलग जिलों में जनसभाएं बेहद खास मानी जा रही है. हालांकि, महागठबंधन भी पूरी तैयारी में है. 23 अक्टूबर को पटना में महागठबंधन का प्रेस कांफ्रेंस होगा. इसके बाद सहयोगी दल के नेता चुनाव-प्रचार भी करेंगे.

Also Read: Bihar Election 2025: सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार महागठबंधन के, NDA भी नहीं पीछे