Bihar Election 2025 Photos: पप्पू यादव, श्रेयसी सिंह, राजेश वर्मा सभी ने किया वोट, साइकिल से भी मतदान करने पहुंचे नेताजी
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. सियासत से जुड़े कई दिग्गजों ने आज वोट किया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, बीजेपी की महिला नेता श्रेयसी सिंह, कांग्रेस नेता अजीत सिंह के अलावा कई अन्य नेताओं ने वोट किया.
Bihar Election 2025: आज सुबह 7 बजे से बिहार की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. आम से लेकर खास तक लाइन में खड़े होकर मतदान करने पहुंच रहे हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मतदान किया और लोगों से वोट की अपील भी की. हालांकि, कुछ बूथों पर गड़बड़ियों को लेकर उनका गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने कहा, कई बूथों पर मतदाताओं पर लाठीचार्ज हो रहा है, कई जगह मशीनें खराब हैं. लोकतंत्र में ये गलत है. सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़ा होता है, वही सरकार बनाता है.
गयाजी टाउन विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ साइकिल से वोट देने पहुंचे. गयाजी टाउन में स्वराजपुरी रोड में मिश्री मोहनलाल जीरादेई बरनवाल सेवा सदन बूथ पर वे पहुंचे. इस दौरान डॉ. प्रेम कुमार ने नौंवीं बार जीतने का दावा किया.
बीजेपी की महिला नेता श्रेयसी सिंह ने भी सुबह-सुबह झाझा विधानसभा के नयागांव मतदान केंद्र पर वोट डाला.
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. इसके साथ ही पूरे बिहार के मतदाता से वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर तंज भी कसा.
इसके अलावा भागलपुर में कांग्रेस नेता अजीत सिंह ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा, बिहार के विकास के लिये वोट देना बेहद जरूरी है.
मधुबन विधानसभा के मतदान केन्द्र संख्या 303 पर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राणा रणधीर ने वोट किया. इसके बाद उन्होंने कहा, मधुबन की जनता से जरूर से जरूर वोट करने की अपील की.
खगड़िया में लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने पूरे परिवार के साथ वोट किया. इसके बाद उन्होंने कहा, बिहार और अपने क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान जरूर करें. दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहने की संभावना भी जताई.
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी वोट किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से भी वोट करने की अपील की.
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर विधानसभा में अपने पैतृक गांव कोनार में मतदान किया.
धमदाहा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री लेशी सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
