Bihar Election 2025 : एनडीए या महागठबंधन किसने महिलाओं पर ज्यादा जताया भरोसा? जानिये ये आंकड़े

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में कई महिलाएं मैदान में हैं. इस बार महागठबंधन की तुलना में एनडीए ने महिलाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है. दरअसल, एनडीए ने 34 महिलाओं को चुनावी दंगल में उतारा है जबकि महागठबंधन ने 31 महिलाओं को टिकट दिया है.

By Preeti Dayal | October 27, 2025 9:14 AM

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कई सीटों पर महिलाएं मजबूती से टक्कर देने के लिये तैयार हैं. ऐसे में इस बार महागठबंधन की तुलना में एनडीए ने महिलाओं पर ज्यादा भरोसा जताया और उन्हें तवज्जो दिया है. जानकारी के मुताबिक, एनडीए के पांच घटक दलों ने मिलकर 34 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा. जबकि महागठबंधन के सात घटक दलों ने मिलकर सिर्फ 31 महिलाओं को ही टिकट दिया.

एनडीए ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट

एनडीए की बात करें तो, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके साथ दोनों ही दलों ने 13-13 महिलाओं को टिकट दिया है. अन्य घटक दलों की बात करें तो, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) जिनके खाते में 29 सीटें गई हैं. इस पार्टी ने पांच महिलाओं को टिकट दिया है.

जीतन राम मांझी की पार्टी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही. इनमें से 2 सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ रहीं हैं. दरअसल, दोनों महिलाएं हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के परिवार से ही हैं. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी 6 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक सीट पर महिला उम्मीदवार को उतारा है. गौर करने वाली बात यह भी है कि ये महिला उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी ही है.

महागठबंधन ने कितनी सीटों पर उतारा महिला उम्मीदवार

इसी तरह महागठबंधन की बात करें तो, 254 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन आरजेडी ने 24 महिलाओं को चुनावी में उतारा था. हालांकि, मोहनियां सीट से प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया, जिसके बाद यह नंबर 23 हो गया है. अब राजद से 23 महिलाएं चुनाव लड़ रहीं हैं. घटक दलों की बात करें तो, कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ रही. हालांकि, कांग्रेस ने 5 महिलाओं को टिकट दिया है.

इसके अलावा सीपीआई एमएल जो 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, सिर्फ एक महिला को टिकट दिया गया. वीआईपी और आईआईपी ने भी एक-एक महिला पर भरोसा जताया जबकि भाकपा और माकपा ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया.

Also Read: Bihar Election 2025 : ‘पापा को एक खरोंच भी आई तो सरकार को छोड़ूंगी नहीं’, बाहुबली की बेटी शिवानी शुक्ला ने क्यों कहा ऐसा?