Bihar Election 2025: पटना में लालू-तेजस्वी ने पूरे परिवार संग डाला वोट, खेसारी-मैथिली ने भी किया मतदान, देखिये तस्वीरें
Bihar Election 2025: पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. इसके साथ ही अन्य लोगों से वोट करने की अपील भी की. इनके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, ललन सिंह और अन्य नेताओं ने वोट डाला.
Bihar Election 2025: आज 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान जारी है. इस बीच पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरे परिवार के साथ वोट डाला. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि वे अपने वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में मतदान करें. रोजगार, शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवा के लिए वोट करें. हम जीतने वाले हैं, बिहार जीतने वाली है. 14 नवंबर को नई सरकार बनेगी. राबड़ी देवी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी कट्टा पर बयान देते हैं, लेकिन गोलियां तो उन्हीं की पार्टी के लोग चलाते हैं, अपहरण करते हैं और लोगों को मारते हैं. मोदी जी को ये सब याद नहीं है. यह भी कहा कि दोनों बेटों को आशीर्वाद है.
एकमा विधानसभा के रसूलपुर में भोजपुरी एक्टर और राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने वोट किया. इस दौरान वोट देने के बाद उन्होंने अन्य लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा, पहले मतदान फिर जलपान.
बीजेपी की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने भी मतदान किया. लेकिन मतदान से पूर्व गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मोकामा सीट को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोकामा में कोई दिक्कत नहीं है और 14 नवंबर को चुनावी नतीजों के साथ सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने मतदान किया. सीवान के महाराजगंज विधानसभा के बलिया कर्णपुरा में बने मतदान केंद्र पर उन्होंने वोटिंग की. मंगल पांडेय को प्रथम मतदाता का प्रमाण मिला.
महुआ विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
