चुनाव मैदान में उच्च शिक्षित बेटियां और पति से ज्यादा कमाने वाली गृहिणियां

Bihar Election 2025 Ground Report: चुनाव में ऐसी कई महिला उम्मीदवार हैं, जो भले ही गृहिणी हैं, लेकिन उनकी आर्थिक हैसियत मंत्रियों-पतियों से अधिक है. इनमें कई बाहुबली की पत्नी भी हैं. हिंसा के कारण हाल ही में चर्चा में आसे मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के खिलाफ राजद की वीणा देवी हैं. उनके शपथपत्र को मानें, तो वह कक्षा नौ तक पढ़ी हैं और करोड़पति हैं. उनकी सालाना आय करीब 31 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2025 7:14 PM

Bihar Election 2025 Ground Report| पटना, अनुज शर्मा : राजनीति महिलाओं के लिए नहीं है? बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाएं इस आम धारणा को चुनौती देती नजर आ रही हैं. इस बार 258 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कई शिक्षा व संपत्ति में पुरुषों से आगे हैं. कोई लंदन से शिक्षा हासिल करके लौटी हैं, तो कोई खेलों में देश के लिए मेडल जीत चुकी हैं. पति से अधिक कमाने वाली कई ये उम्मीदवार राजनीति में अपनी धाक जमाने तैयार हैं.

दिग्विजय सिंह की लाडली जमुई से लड़ रहीं चुनाव

उच्च शिक्षित उम्मीदवारों की जब सूची तैयार होगी, तो महिलाओं में श्रेयसी सिंह, लता सिंह, शिवानी शुक्ला, दिव्या गौतम आदि बड़े चेहरे सामने आयेंगे. जमुई से भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के डीपीएस से करने के बाद दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक और फरीदाबाद से एमबीए किया है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. वर्तमान में जमुई से विधायक हैं. 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत कर वह राष्ट्रीय युवा आइकन का दर्जा हासिल कर चुकी हैं.

सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं जन सुराज की लता सिंह

सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली वकील लता सिंह नालंदा जिले की अस्थावां सीट से जन सुराज पार्टी के टिकट पर लड़ रही हैं. वह सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व आइएएस अधिकारी आरसीपी सिंह की बेटी हैं. शिवानी शुक्ला वैशाली जिले की लालगंज सीट से राजद की उम्मीदवार हैं. वह पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं. उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी कर बेंगलुरु से कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद लंदन स्थित लीड्स विश्वविद्यालय से कानून में मास्टर डिग्री हासिल की.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहले सिविल सर्विस की नौकरी छोड़ी, पीएचडी कर चुनाव मैदान में उतरीं

भाकपा माले ने पटना की दीघा सीट से एक उच्च शिक्षित दिव्या गौतम को उतारा है. उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं सिविल सेवा परीक्षा पहले प्रयास में ही पास की थी, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ दी. टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस से मास्टर डिग्री लेकर यूजीसी नेट पास कर पीएचडी कर चुकी हैं. वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन हैं. एमबीए के बाद टाटा समूह को अपनी सेवा दे चुकी कोमल सिंह अब मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट सीट से जदयू की उम्मीदवार हैं. उनकी माता वीणा देवी वैशाली की लोजपा आर की सांसद हैं और पिता दिनेश सिंह जदयू से एमएलसी हैं. इस चुनाव में सबसे कम उम्र 25 साल की लोक गायिका मैथिली ठाकुर दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं.

मंत्री और पतियों से अधिक कमाती हैं नौंवी पास उम्मीदवार

इस चुनाव में ऐसी कई महिला उम्मीदवार हैं, जो भले ही गृहिणी हैं, लेकिन उनकी आर्थिक हैसियत मंत्रियों-पतियों से अधिक है. इनमें कई बाहुबली की पत्नी भी हैं. हिंसा के कारण हाल ही में चर्चा में आसे मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के खिलाफ राजद की वीणा देवी हैं. उनके शपथपत्र को मानें, तो वह कक्षा नौ तक पढ़ी हैं और करोड़पति हैं. उनकी सालाना आय करीब 31 लाख रुपये है. उनकी कमाई बिहार सरकार में मंत्री व फुलपरास से जदयू उम्मीदवार शीला मंडल, पूर्व डिप्टी सीएम और बेतिया से भाजपा की उम्मीदवार रेणु देवी और मंत्री व धमदाहा से जदयू उम्मीदवार लेशी सिंह से अधिक है.

मांझी की पुत्रवधू दीपा की सालाना आय 10 लाख से अधिक

यहीं नहीं, संपत्ति और सालाना कमाई के मामले में उनके पति सूरजभान भी उनसे बहुत पीछे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पुत्रवधू और मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा कुमारी इमामगंज से हम की उम्मीदवार हैं. आठ बैंक खाताें और पांच प्लाट की मालकिन दीपा की सालाना आय 10 लाख से अधिक है, जबकि उनके पति डॉ संतोष कुमार सुमन करीब सात लाख कमाते हैं.

Bihar Election 2025: गृहिणी की साल में कमाई 85 लाख

नवादा से पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी जदयू की उम्मीदवार हैं. शपथ पत्र के अनुसार वह साक्षर हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 के आयकर रिटर्न के अनुसार वह साल में करीब 85 लाख रुपये कमाती हैं.

वारिसलीगंज बना बाहुबलियों की धनवान पत्नियों का अखाड़ा

नवादा जिले की वारिसलीगंज सीट से राजद से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी और बाहुबली अखिलेश सिंह की पत्नी अरुणा देवी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. पांच बैंक खातों का संचालन करने वाली अनीता देवी की 75 लाख की अचल संपत्ति है. उन्होंने फार्मेंसी में डिप्लोमा किया है. वहीं अरुणा देवी 10 लाख से अधिक सालाना कमाती हैं.

इसे भी पढ़ें

Bihar Chunav 2025: अपराजित लोहान बने पटना ग्रामीण के नए SP, दुलारचंद यादव के हत्या के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

Bihar Election 2025: महुआ में भिड़े लालू के लाल, तेजप्रताप ने तेजस्वी और एनडीए को मुश्किल में डाला

Amit Shah in Sheohar: शिवहर में बोले अमित शाह- सीतामढ़ी-अयोध्या राम-जानकी पथ बनेगा, बिहार में बनायेंगे डिफेंस कॉरिडोर

Vande Bharat Express: सीतामढ़ी से अयोध्या तक जल्द चलेगी वंदे भारत, अमित शाह ने बता दी तारीख