Bihar Election 2025: आज सिकटा में जनसभा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, भविष्य की घोषणाओं पर रहेगी नजर
Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा स्थित जनता हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जबकि पूरे मैदान में बैरिकेडिंग और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा स्थित जनता हाई स्कूल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा एनडीए से जेडीयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में आयोजित की गई है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जबकि पूरे मैदान में बैरिकेडिंग और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे और सीधे मंच की तरफ प्रस्थान करेंगे.
घटक दलों के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
इस दिन मंच पर भाजपा, जदयू, हम सहित एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम को सिकटा विधानसभा के लिए एनडीए के चुनाव प्रचार में बेहद अहम माना जा रहा है.
यातायात व्यवस्था दुरुस्त
एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा ने मुख्यमंत्री के आगमन पर कहा कि सिकटा की जनता विकास, शिक्षा, सड़क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मुद्दों पर एनडीए के पक्ष में एकजुट है. ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल की ओर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त किया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुनावी समीकरणों पर सीधा प्रभाव
लोगों की नजर राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्षों में लागू की गई योजनाओं और भविष्य की घोषणाओं पर नजर रहेगी. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह सभा सिकटा के चुनावी समीकरणों पर सीधा प्रभाव डालेगी. साथ ही यह सभा राजनीतिक माहौल को काफी हद तक स्पष्ट भी कर देगी. बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को पूरा हो गया है. अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: चुनाव बाद बिहार में हिंसा से तनाव, वोट देकर घर लौटते वक्त हमला
