Bihar Election 2025 :’हम बिहार में कभी जंगलराज नहीं आने देंगे’, RJD पर अचानक क्यों भड़के चिराग पासवान

Bihar Election 2025 : लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान आरजेडी पर भड़क गए. दरअसल, उनकी पार्टी के प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला किया गया. जिसके बाद चिराग पासवान ने आरजेडी पर भड़कते हुए कहा, विपक्ष की पार्टियां चुनाव लड़ने के लिये कोई भी हथकंडा अपना रही है. हम बिहार में जंगलराज कभी आने नहीं देंगे.

By Preeti Dayal | October 27, 2025 12:15 PM

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के बीच कई तरह की गतिविधियां देखी जा रही है. ऐसे में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आरजेडी पर भड़क गये हैं. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए यह कह दिया है कि विपक्ष की पार्टियां चुनाव लड़ने के लिये कोई भी हथकंडा अपना रही है. लेकिन मेरी सरकार दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिये प्रतिबद्ध है.

क्यों आरजेडी पर भड़के चिराग पासवान?

दरअसल, रविवार को बख्तियारपुर में सालिमपुर थाना इलाके में अलीपुर गांव के पास लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी अरुण कुमार की प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया. कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना में प्रचार गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की थी. इसी मामले को लेकर चिराग पासवान का गुस्सा भड़का और उन्होंने खासकर आरजेडी पर बड़ा हमला बोला.

आरजेडी की बताई मानसिकता

चिराग पासवान ने कहा, विपक्षी पार्टियां मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता का सिद्धांत है कि किसी तरह चुनाव जीता जाए. लेकिन हमारी पार्टी ऐसी सोच रखने वालों के खिलाफ है. बख्तियारपुर में लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी अरुण कुमार की प्रचार गाड़ी पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों का विपक्ष की पार्टी से ही जुड़ाव है.

‘बिहार में नहीं आने देंगे जंगलराज’

चिराग ने यह भी कहा, वंचितों के वोट ही सिर्फ सही है. ऐसे लोगों को उस जगह पर नहीं पहुंचने देना चाहिए कि वे एक मुख्यधारा से जुड़ें. इसी कारण कोई भी दलित हो या पिछड़ा, जो सत्ता में आना चाहते हैं, उसे आरजेडी इसी तरह की मानसिकता से रोकती है. इस दौरान चिराग पासवान ने क्लियर किया कि मेरी सरकार दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के लिये प्रतिबद्ध है. किसी भी हाल में बिहार में जंगलराज नहीं आने देंगे. इस तरह से चिराग पासवान ने चुनाव से पहले आरजेडी को निशाने पर लिया.

Also Read: Bihar Election 2025 : छठ बाद दिग्गजों से गुलजार होगा बिहार, पीएम मोदी, राहुल, प्रियंका, खरगे सब करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां