Bihar Election 2025: 1 करोड़ लोगों से राय लेगी BJP, चुनाव से पहले बनाया मेगा प्लान, क्या है मकसद
Bihar Election 2025: बीजेपी ने चुनावी महासंपर्क अभियान शुरू किया है. इसके तहत वह एक करोड़ लोगों से सीधे सुझाव लेगी. यह अभियान आगामी घोषणा पत्र का आधार बनेगा. 5 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी लोगों की समस्याओं को जानकर अगले पांच साल के प्लान में शामिल करेगी.
Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक विशाल जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. इसके तहत पार्टी ने चुनाव से पहले एक करोड़ मतदाताओं तक पहुंचकर उनके साथ अपनी नजदीकी बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी को उम्मीद है कि यह सीधा संवाद उसे विपक्षी महागठबंधन पर बढ़त दिलाएगा. पार्टी इस संपर्क अभियान के जरिये जनता की समस्याओं और सुझावों को सुनकर उन्हें अगले पांच सालों के लिए अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करेगी.
मेनिफेस्टो से पहले चलेगा अभियान
बीजेपी ने अपने अगले पांच वर्षों के एजेंडे को तय करने के लिए मेनिफेस्टो तैयार करने से पहले एक व्यापक सुझाव अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पार्टी पूरे राज्य से एक करोड़ से अधिक लोगों के सलाह लेगी.
सुझाव इकट्ठा करने के तरीके
पार्टी ने सुझावों को जुटाने के लिए कई तरीके अपनाए हैं. इसके तहत बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में 3000 से अधिक सुझाव पेटियां रखी जाएंगी. ये पेटियां प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, मॉलों और स्थानीय बाजारों में रखी जाएगी.
इसके अलावा लोग मिस्ड कॉल, ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपने विचार भेज सकेंगे. बीजेपी ने इसके लिए एक नंबर 8980243243 जारी किया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर पार्टी की ओर से फोन करके सुझाव लिए जाएंगे. अभियान के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है.
साथ ही, बिहार चैम्बर्स, बिहार इंडस्ट्रीज ऑफ एसोसिएशन, टेम्पो चालक संघ, रजक एसोसिएशन जैसे बड़े व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों से भी विशेष रूप से सुझाव लिए जाएंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अभियान की शुरुआत
इस अभियान को रविवार (5 अक्टूबर) को बीजेपी प्रदेश कार्यालय से शुरू किया गया. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने कई जिलों के लिए जाने वाले रथों को झंडा दिखाकर रवाना किया.
इसे भी पढ़ें: एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं, वोटिंग प्रक्रिया होगी लाइव, बिहार इसे लागू करने वाला पहला राज्य
