Bihar Election 2025: बिहार में आज पहले चरण की वोटिंग, इन 12 हॉट सीटों पर टिकी सबकी नजरें

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में कई हॉट सीटों पर मतदान किया जाएगा. इन हॉट सीटों में रघुनाथपुर, गोपालगंज, महुआ, राघोपुर, अलीनगर, गौरा बौराम, दानापुर, मनेर, तारापुर व मुंगेर विधानसभा की सीटें शामिल हैं.

By Rani Thakur | November 6, 2025 10:23 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 18 जिलों की कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. आज पहले चरण में कई हॉट सीटों पर मतदान किया जाएगा. इन हॉट सीटों में रघुनाथपुर, गोपालगंज, महुआ, राघोपुर, अलीनगर, गौरा बौराम, दानापुर, मनेर, तारापुर व मुंगेर विधानसभा की सीटें शामिल हैं.

दांव पर इनकी किस्मत

मिली जानकारी के अनुसार, आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव, बीजेपी नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर के अलावा नीतीश कुमार कैबिनेट के कई मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है.

पहले फेज के चुनाव की हॉट सीटें

रघुनाथपुर विधानसभा सीट: रघुनाथपुर सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं. अभी यह सीट आरजेडी के पास है. इस बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से विकास कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं और वह ओसामा को सीधी टक्कर दे रहे हैं. वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने मैदान में राहुल कीर्ति सिंह को उतारा है.

राघोपुर विधानसभा सीट: इस सीट की बात करें तो यहां से आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री  उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनाव मैदान में हैं. एनडीए की तरफ से चुनावी मैदान में सतीश यादव हैं. वहीं जनसुराज पार्टी से चंचल कुमार भी इस सीट से खड़े हैं.

महुआ विधानसभा सीट: इस सीट से आरजेडी ने मुकेश रौशन को अपना प्रत्याशी बनाया है. एनडीए की तरफ से एलजेपी (रामविलास) के प्रत्याशी संजय सिंह यहां से चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि, इस सीट पर जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव भी चुनावी मैदान में हैं.

तारापुर विधानसभा सीट: इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनावी मैदान में खड़े हैं. आरजेडी ने इस सीट से अरुण कुमार साह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

लखीसराय विधानसभा सीट: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस के अमरेश कुमार यहां से चुनावी मैदान में हैं.

गोपालगंज विधानसभा सीट: एनडीए ने यहां से सुभाष सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास है. कांग्रेस पार्टी ने यहां से ओमप्रकाश गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से अनस सलाम चुनावी मैदान में हैं.

अलीनगर विधानसभा सीट: दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने गायिका मैथिली ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. आरजेडी ने यहां से विनोद मिश्रा को जबकि जन सुराज पार्टी ने विप्लव चौधरी को मैदान में उतारा है.

गौरा बौराम विधानसभा सीट: गौड़ाबौराम सीट से आरजेडी उम्मीदवार अफजल अली खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी अफजल खान को समर्थन देने की घोषणा की है. इस सीट से पहले मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी वीआईपी की टिकट से चुनाव लड़ रहे थे. जबकि, मुकेश सहनी ने अब उन्हें बैठा दिया है. इससे पहले आरजेडी ने अफजल को पार्टी से निकाला था. भाजपा ने मौजूदा विधायक स्वर्णा सिंह के पति सुजीत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

दानापुर विधानसभा सीट: पटना जिले की इस सीट पर आरजेडी की तरफ से रीतलाल यादव पर ही भरोसा जाताया गया है. रीतलाल जो कि इस सीट पर मौजूदा विधायक हैं. भाजपा ने इस सीट से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है.

मनेर विधानसभा सीट: इस सीट पर आरजेडी ने तीन बार के विधायक भाई वीरेंद्र को फिर से चुनावी मैदान में खड़ा किया है. उनका मुकाबला एनडीए प्रत्याशी जितेंद्र यादव के साथ है.

मोकामा विधानसभा सीट: इस सीट से जेल में बंद जेडीयू विधायक अनंत सिंह का मुकाबला आरजेडी की वीणा देवी के साथ है. बता दें कि वीणा देवी बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं.

मुंगेर विधानसभा सीट: बिहार की इस सीट पर राजनीतिक उलटफेर हुआ है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह अंतिम समय में भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा ने यहां से कुमार प्रणय को अपना उम्मीदवार बनाया है. कहा जा रहा है कि राजनीतिक उलटफेर के बाद यहां सियासी समीकरण बदल सकता है. वहीं, आरजेडी की ओर से अविनाश कुमार विद्यार्थी चुनावी मैदान में हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन सीटों पर फ्रेंडली फाइट

वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में कई सीटों पर फ्रेंडली फाइट होने के कारण भी इन विधानसभा सीटों पर लोगों की नजरें हैं. पांचो सीटों पर कांग्रेस चुनावी मैदान में है. इसके मुकाबले में एक सीट पर आरजेडी, एक सीट ओर आईपी गुप्ता की आईआईपी पार्टी और तीन सीट पर सीपीआई का फ्रेंडली मुकाबला है.

इसे भी पढ़ें: पोलिंग बूथ पहुंचने का आकर्षक अंदाज, गाड़ी नहीं मिली तो भैंस पर चढ़कर मतदान करने पहुंचा वोटर