Bihar Chunav Update: चुनाव परिणाम को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी
Bihar Chunav Update: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद किसी तरह गड़बड़ी न फैले इसको लेकर सावधानी बरती जा रही है. संभावित परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से सटे उत्तरी क्षेत्र के सभी चेकपोस्टों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
Bihar Chunav Update: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह से जारी है. इस चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद स्थिति नियंत्रित रहे इसको लेकर पुलिस की तरफ से सावधानी बरती जा रही है. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है.
इस चेकपोस्ट पर सख्ती
चुनावी रिजल्ट के बाद उत्पन्न संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश एवं नेपाल से सटे उत्तरी क्षेत्र के सभी चेकपोस्टों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीमावर्ती क्षेत्रों में आने–जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
रखी जा रही रियल-टाइम निगरानी
इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम, बगहा में स्थापित सीसीटीवी सिस्टम के माध्यम से पूरे शहर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. अधिकारी रियल-टाइम निगरानी रखकर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहे.
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन की तरफ से आमजन से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को देने की भी अपील की गई है ताकि समय पर जरूरी कार्रवाई की जा सके.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
लगातार हो रही मॉनिटरिंग
बता दे कि स्वयं एसपी, एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ रामनगर रागनी कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी, यातायात डीएसपी अलग-अलग जगहों पर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जबकि बगहा शहर के एन एच 727 मुख्य पथ में चित्रांगदा सिनेमा चौक के पास आज सुबह से ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के साथ वाहन जांच के साथ संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
