Bihar Election Phase 2 Voting: सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान, रामनगर में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में सुबह से ही वोटिंग जारी है, लेकिन कई बूथों पर EVM की दिक्कतों ने शुरुआत धीमी कर दी. सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान हुआ. कुछ जगह मशीनें बंद पड़ी रहीं, तो कुछ जगह देर से वोटिंग चालू हुईं, जिससे मतदाता लाइन में इंतजार करते दिखे. वहीं पश्चिम चंपारण में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया.

By Abhinandan Pandey | November 11, 2025 10:22 AM

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह जैसे ही शुरू हुई, कई बूथों पर EVM की अड़चनों ने चुनावी लय को धीमा कर दिया. 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान चल रहा है. राज्य में सुबह 9 बजे तक 14.55% मतदान हुआ. लेकिन शुरुआती एक घंटे में किशनगंज सहित पांच जिलों के छह बूथों पर मशीनें जवाब दे गईं.

देखें जिलेवार मतदान प्रतिशत

Bihar election phase 2 voting: सुबह 9 बजे तक 14. 55% मतदान, रामनगर में लोगों ने किया वोट का बहिष्कार 2

पश्चिम चंपारण के रामनगर में वोट का बहिष्कार

वहीं सड़क, पुल-पुलिया को लेकर पश्चिम चंपारण के रामनगर 2 में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. जमुई के चकाई का बूथ संख्या 334 पर 4 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान. सुबह से ही EVM खराब होने की सूचना थी.

पप्पू बोले- मतदाताओं पर हो रहा लाठीचार्ज

इन गड़बड़ियों के बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आरोपों की आग और भड़का दी. उनका कहना है, “कई बूथों पर मतदाताओं पर लाठीचार्ज हो रहा है, कई जगह मशीनें खराब हैं. लोकतंत्र में ये गलत है… सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़ा होता है, वही सरकार बनाता है.” प्रशासन का कहना है कि तकनीकी टीमें तुरंत भेज दी गई हैं और मतदान प्रक्रिया को सामान्य करने की कोशिश जारी है.

12 मंत्री मैदान में आजमा रहे किस्मत

दूसरे चरण में 12 मंत्री मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. 3.70 करोड़ मतदाता इस चरण में अपने वोट की ताकत दिखाएंगे. राज्यभर में 45,399 बूथों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 4,109 को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन संवेदनशील बूथों पर मतदान शाम 4 से 5 बजे तक होगा, जबकि बाकी बूथों पर वोटिंग 6 बजे तक चलेगी.

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

इस बीच दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार रात हुए कार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. बिहार में भारत-नेपाल सीमा को 11 नवंबर की रात तक सील कर दिया गया है. रक्सौल सहित सभी बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर कड़ा चेकिंग अभियान चल रहा है ताकि किसी संदिग्ध मूवमेंट से मतदान प्रभावित न हो.

चुनाव से जुड़े प्रमुख अपडेट

  • बांका के कटोरिया में बूथ 76 की EVM खराब.
  • किशनगंज के बूथ 299 पर मशीन दिक्कत के कारण 45 मिनट देरी से वोटिंग शुरू.
  • औरंगाबाद के ओबरा में दाउदनगर बूथ पर 40 मिनट की देरी के बाद मतदान प्रारंभ.
  • जमुई के चकाई में बूथ 301 पर VVPAT खराब होने से 40 मिनट की देरी.

Also Read: Bihar Elections 2025: भ्रष्टाचारियों को दिया टिकट, दुर्दांत अपराधियों के साथ साझा किया मंच…, तेजस्वी का PM Modi पर तीखा प्रहार