Bihar Election 2025: NDA के मुकाबले महागठबंधन में अधिक युवा उम्मीदवार, इन सीटों पर दे रहे दिग्गजों को टक्कर
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में उम्र का फैक्टर भी निर्णायक बन गया है. महागठबंधन के उम्मीदवार एनडीए से औसतन दो साल युवा हैं. वहीं कई सीटों पर वरिष्ठ नेता और युवा प्रत्याशी आमने-सामने हैं. जिससे मुकाबला और रोचक हो गया है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 121 सीटों पर हो रहे मुकाबले में इस बार उम्र भी एक अहम चुनावी फैक्टर बनकर उभरा है. प्रत्याशियों के हलफनामों की पड़ताल से पता चलता है कि जहां महागठबंधन के उम्मीदवार अपेक्षाकृत युवा हैं, वहीं एनडीए का दांव अनुभवी और वरिष्ठ चेहरों पर है.
उम्मीदवारों की औसत आयु 51 वर्ष
आंकड़ों के अनुसार, एनडीए प्रत्याशियों की औसत आयु 52 वर्ष, जबकि महागठबंधन के उम्मीदवारों की औसत आयु 50 वर्ष है. यानी कुल मिलाकर महागठबंधन के प्रत्याशी एनडीए के मुकाबले दो वर्ष छोटे हैं. दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों की औसत आयु मिलाकर 51 वर्ष बैठती है. जो बताती है कि बिहार की सियासत अब भी बुजुर्गों के मजबूत नियंत्रण में है, लेकिन युवाओं की एंट्री बढ़ती जा रही है.
65 पार उम्मीदवारों की लंबी सूची
शपथ पत्रों के मुताबिक, एनडीए के 15 और महागठबंधन के 9 उम्मीदवारों की उम्र 65 साल या उससे अधिक है. इनमें जदयू के 11, राजद के 5, भाजपा के 4, सीपीआई के 3 और कांग्रेस के 1 उम्मीदवार शामिल हैं.
सबसे उम्रदराज़ उम्मीदवारों में हरनौत से जदयू के हरिनारायण सिंह (78 वर्ष) और सीवान से राजद के अवध बिहारी चौधरी (78 वर्ष) का नाम सबसे ऊपर है. वहीं सबसे युवा उम्मीदवार हैं अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर (25 वर्ष), जिन्होंने इस बार राजनीति में नई ताजगी का प्रतीक बनकर कदम रखा है.
60 प्लस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला
कई विधानसभा क्षेत्रों में 60 पार उम्र वाले दिग्गजों के बीच ही चुनावी टक्कर है.
- नालंदा में श्रवण कुमार (66) बनाम कौशलेंद्र कुमार (60)
- बरबीघा में कुमार पुष्पंजय (62) के सामने एनडीए प्रत्याशी
बछवाड़ा, बिहारीगंज और सोनपुर में भी ऐसे ही सीनियर उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इन इलाकों में युवा मतदाता तय करेंगे कि अनुभव को मौका मिलेगा या बदलाव को.
कई सीटों पर युवा बनाम बुजुर्ग मुकाबले से रोचक बना माहौल
कई विधानसभा क्षेत्रों में अनुभवी नेताओं को युवा चेहरों की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
- संदेश: 67 वर्षीय राधाचरण सिंह के सामने 28 वर्षीय दीपू सिंह (राजद)
- अलीनगर: 63 वर्षीय विनोद मिश्र बनाम 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर (भाजपा)
- फतुहा: 69 वर्षीय रामानंद यादव (राजद) बनाम 29 वर्षीय रूपा कुमारी (लोजपा आर)
- गायघाट: 53 वर्षीय निरंजन राय (राजद) बनाम 30 वर्षीय कोमल सिंह (जदयू)
- भोरे: 65 वर्षीय सुनील कुमार के सामने 29 वर्षीय धनंजय (माले)
- हसनपुर: 51 वर्षीय माली पुष्पम (राजद) बनाम 27 वर्षीय राजकुमार राय (जदयू)
- महिषी: 72 वर्षीय गुंजेश्वर साह (जदयू) बनाम 40 वर्षीय गौतम कृष्ण (राजद)
- विभूतिपुर: 55 वर्षीय अजय कुमार (राजद) के खिलाफ 27 वर्षीय रवीना कुशवाहा (जदयू)
युवा उम्मीदवारों की नई लहर
पहले चरण में कुल 20 उम्मीदवार 35 वर्ष से कम हैं. इनमें राजद के 6, जदयू के 5, लोजपा और भाजपा के 3-3, माले के 2 और सीपीआई के 1 उम्मीदवार शामिल हैं.
- अलीनगर से मैथिली ठाकुर (25)- भाजपा
- विभूतिपुर से रवीना कुशवाहा (27)- जदयू
- लालगंज से शिवानी शुक्ला (28)- राजद
- संदेश से दीपू सिंह (28)- राजद
- अस्थावां से रविरंजन (29)- राजद
- फतुहा से रूपा कुमारी (29)- लोजपा आर
70 पार उम्मीदवारों की भी मजबूत मौजूदगी
पहले चरण में 70 वर्ष से अधिक आयु के 10 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- हरिनारायण सिंह (हरनौत-जदयू, 78)
- अवध बिहारी चौधरी (सीवान-राजद, 78)
- पन्नालाल पटेल (बेलदौर-जदयू, 76)
- रामरतन सिंह (तेघड़ा-सीपीआई, 75)
- नरेन्द्र नारायण यादव (आलमनगर-जदयू, 74)
- कृष्ण मुरारी शरण (हिलसा-जदयू, 74)
- राघवेंद्र प्रताप (बड़हरा-भाजपा, 72)
- गुंजेश्वर साह (महिषी-जदयू, 72)
- अवधेश राय (बछवाड़ा-सीपीआई, 71)
- श्याम रजक (फुलवारीशरीफ-जदयू, 71)
