Bihar Election 2025: सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां, जब तक मैं मंत्री…
Bihar Election 2025: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर कहा, "बातचीत चल रही है. मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं. जब तक मैं मंत्री हूं, मंत्रालय की जिम्मेदारी भी निभानी है." बिहार चुनाव से पहले उनके इस बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग का मसला लगातार सुर्खियों में है. सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे को लेकर सियासी मंथन तेज है, लेकिन चिराग पासवान और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी की मांगों के कारण अभी तक अंतिम ऐलान नहीं हो पाया है.
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर कहा, “बातचीत चल रही है. ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं. जब तक मैं मंत्री हूं, मंत्रालय की जिम्मेदारी भी निभानी है. फिलहाल मैं उसे देखने जा रहा हूं.” वहीं नित्यानंद राय को बीजेपी ने चिराग को मनाने की जिम्मेदारी दी है. नित्यानंद राय दिल्ली स्थित चिराग के घर पहुंचे हैं. जहां उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है. चिराग फिलहाल मंत्रालय में हैं.
सीएम नीतीश कर रहे हैं JDU नेताओं के साथ बैठक
इधर, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में जेडीयू की बैठक सीएम हाउस, पटना में चल रही है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी, ललन सिंह, संजय झा, विजेंद्र यादव समेत कई नेता मौजूद हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार एक-एक नेता से फीडबैक ले रहे हैं और पार्टी उम्मीदवारों और सीट बंटवारे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें तो जेडीयू की कुछ सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) दावा कर रही है. इनमें महनार, मटिहानी और चकाई जैसी सीटें शामिल हैं, जहां वर्तमान में जेडीयू के विधायक हैं.
अरुण भारती की अध्यक्षता में LJP (R) की मीटिंग
एलजेपी (रामविलास) की अपनी बैठक पटना स्थित पार्टी दफ्तर में हुई, जिसकी अध्यक्षता सांसद अरुण भारती कर रहे हैं. बैठक में पार्टी के चुनाव सह प्रभारियों, सांसदों, प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हैं. बैठक का मुख्य एजेंडा चुनाव की तैयारी और सीट शेयरिंग रहा. हालांकि, चिराग पासवान इस बैठक में शामिल नहीं हुए क्योंकि वे दिल्ली में थे.
दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान और BJP के बीच टकराव है. चिराग 35+ सीटों की डिमांड कर रहे हैं, जबकि बीजेपी उन्हें केवल 20 सीटें देने को तैयार है. इसी कारण एलजेपी की बैठक को अहम माना जा रहा है.
जीतन राम मांझी भी नाराज
वहीं, HAM प्रमुख जीतन राम मांझी भी नाराज हैं. वे पार्टी से 15 सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि बीजेपी केवल 8 सीटें देने को तैयार है. एनडीए में इस खींचतान के बीच सीट शेयरिंग की अंतिम घोषणा 11 या 12 अक्टूबर को होने की संभावना है.
Also Read: बिहार चुनाव 2025: राजद में टिकट कटौती की बड़ी तैयारी, डेढ़ दर्जन से अधिक विधायकों की छुट्टी तय
