JDU Candidates Second List: जदयू की दूसरी लिस्ट में 44 कैंडिडेट्स, बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की सीट बदली

JDU Candidates Second List: बिहार चुनाव में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. फर्स्ट फेज के नामांकन की अंतिम तिथि से पहले जदयू ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की है, जिसमें 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

By Abhinandan Pandey | October 16, 2025 11:55 AM

JDU Candidates Second List| Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कल शुक्रवार को फर्स्ट फेज चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है. सभी सियासी दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा तेज कर दी है. इसी क्रम में जदयू ने भी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. जिसमें 44 उम्मीदवारों के नाम हैं.

बुधवार को जदयू ने पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें 57 कैंडिडेट्स के नाम थे. इस चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान हो गया है. 2020 के चुनाव में 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से 43 सीटों पर जीत मिली थी.

चेतन आनंद को नवीनगर से टिकट

बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की सीट इस बार बदल दी गई है. वे औरंगाबाद के नवीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. शिवहर से इस बार जदयू ने डॉ. श्वेता को उम्मीदवार बनाया है. चेतन 2020 में शिवहर से चुनाव जीते थे. इस लिस्ट में 9 महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. 4 मुस्लिम कैंडिडेट्स के भी नाम शामिल हैं.

जातीय समीकरण का विशेष ख्याल

JDU ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सीट बंटवारे में पार्टी की तरफ से जातीय समीकरण के विशेष ख्याल रखा गया है. 101 उम्मीदवारों में 37 पिछड़ा, 22 अति पिछड़ा, 22 जनरल, 4 मुस्लिम और एक अनुसूचित जनजाति जो टिकट देकर मैदान में उतारा गया है.

2020 में 12 वोटों से जीते प्रेम मुखिया को फिर से मौका

बुधवार को जारी पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम थे. जिसमें 3 बाहुबलियों को टिकट मिला है. मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल और कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय को जदयू ने चुनावी मैदान में उतारा है. 2020 में महज 12 वोटों से जीते कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया को जदयू ने फिर से हिलसा कैंडिडेट बनाया है.

Also Read: Bihar Election 2025: JDU ने जारी की पहली लिस्ट, 3 बाहुबलियों समेत 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा