Congress Candidates First List: कांग्रेस ने देर रात जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कुटुंबा से लड़ेंगे राजेश राम

Congress Candidates First List: बिहार चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी. 48 नामों वाली इस लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वरिष्ठ नेता शकील अहमद और 5 महिला उम्मीदवारों को जगह दी गई है. पार्टी ने 11 सिटिंग विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है.

By Abhinandan Pandey | October 17, 2025 7:47 AM

Congress Candidates First List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार देर रात 11 बजे के बाद जारी की गई इस सूची में कुल 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने इस बार पुराने और नए चेहरों का संतुलन साधने की कोशिश की है.

पहली लिस्ट में कुल 5 महिलाओं को मिली जगह

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद को कदवा से उम्मीदवार बनाया गया है. राजापाकर सीट से प्रतिमा दास को एक बार फिर टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में कुल 5 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी गई है.

महिला उम्मीदवारों में सोनबरसा से सरिता देवी, बेगूसराय से अमिता भूषण, हिसुआ से नीतू कुमारी, कोढ़ा से पूनम पासवान और राजापाकर से प्रतिमा कुमारी शामिल हैं.

11 विधायकों पर कांग्रेस ने जताया भरोसा

कांग्रेस ने अपने 11 सिटिंग विधायकों पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है. इनमें भागलपुर, मनिहारी, मुज़फ्फरपुर, राजापुर, बक्सर, राजपुर, कुटुंबा, करगहर, हिसुआ और औरंगाबाद जैसी सीटें शामिल हैं. हालांकि खगड़िया से सिटिंग विधायक छत्रपति यादव का टिकट काटकर चंदन यादव को मौका दिया गया है. चंदन पिछली बार बेलदौर से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे.

पिछली बार कांग्रेस ने 70 सीटों पर लड़ा था चुनाव

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस बार सीट चयन में पूरी सावधानी बरत रही है, ताकि 2020 की तरह निराशाजनक प्रदर्शन दोहराया न जाए. पिछली बार कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 19 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी. इस बार हर सीट के जातीय-सामाजिक समीकरण और पिछले नतीजों का गहन विश्लेषण किया गया है. पार्टी चाहती है कि गठबंधन की हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएं.

नाराज कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर किया था हंगामा

हालांकि, टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस में भीतरी असंतोष भी खुलकर सामने आया है. बुधवार को दिल्ली से पटना लौटे प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और शकील अहमद को एयरपोर्ट पर ही नाराज कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. सूत्रों के अनुसार, यह विवाद बिक्रम विधानसभा सीट को लेकर हुआ, जहां डॉ. अशोक आनंद टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने टिकट अनिल शर्मा को दे दिया. डॉ. आनंद के समर्थकों ने न केवल हंगामा किया, बल्कि कांग्रेस नेताओं पर 5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़े: RJD Candidates List: सामने आई राजद की पूरी लिस्ट, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी

Congress Candidates Second List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 5 लोगों को मिला टिकट

VIP candidate list: बिहार चुनाव के लिए VIP ने जारी की 15 कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

CPI-ML Candidate list: बिहार चुनाव को लेकर CPI- ML ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस सीट से कौन बना उम्मीदवार