Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने मंच पर छुए सीएम नीतीश के पैर, पीएम मोदी ने भाषण देने से भी रोका

Bihar Election 2025: समस्तीपुर की एनडीए रैली में चिराग पासवान ने मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. दोनों के बीच हुई मुस्कुराती बातचीत ने राजनीतिक गलियारों में एनडीए की एकजुटता और बदलते समीकरणों का नया संदेश दिया.

By Abhinandan Pandey | October 25, 2025 9:43 AM

Bihar Election 2025: बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार को एनडीए की बड़ी चुनावी रैली हुई. इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला. जिसने सियासी हलचल के बीच नई तस्वीर पेश की. मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बीच बेहद गर्मजोशी भरा पल देखने को मिला. रैली के दौरान चिराग पासवान ने मंच पर पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. दोनों नेताओं के बीच मुस्कुराते हुए बातचीत होती रही, जिससे एनडीए की एकजुटता का संदेश स्पष्ट रूप से गया.

डिप्टी सीएम समेत सभी ने बजाई तालियां

इस दौरान मंच पर मौजूद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई अन्य नेताओं ने भी दोनों को साथ देखकर तालियां बजाईं. कहा जा रहा है कि रैली में यह पल एनडीए के अंदर की एकता को मजबूत करने वाला दृश्य साबित हुआ.

चिराग ने क्यों नहीं दिया भाषण?

NDA की रैली में एक और दृश्य देखने को मिला जो चर्चा का विषय बना हुआ है. जनसभा में चिराग पासवान का भाषण न देना. सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान का गला बैठा हुआ था, इसी कारण उन्होंने भाषण नहीं दिया. हालांकि, एक और दिलचस्प घटना तब हुई जब मंच संचालक ने उन्हें बोलने के लिए आमंत्रित किया. उसी समय पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की ओर इशारा किया और नीतीश तुरंत पोडियम की ओर बढ़ गए, जबकि चिराग अपनी सीट पर ही बैठे रहे. बाद में आयोजकों ने बताया कि वक्त की कमी के चलते कार्यक्रम का क्रम बदला गया.

चिराग और नीतीश की इस मुलाकात से एनडीए को होगा फायदा?

कुल मिलाकर, इस रैली में चिराग और नीतीश की मुलाकात ने सियासी तापमान को नरम किया और एनडीए खेमे में ‘मिलन’ की एक नई तस्वीर उकेर दी. चुनाव से पहले चिराग पासवान सीएम नीतीश और जदयू के खिलाफ बोलते नजर आ रहे थे. 2020 विधानसभा चुनाव में LJP(R) ने जदयू की सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया था. जिससे नीतीश को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

Also Read: कौन थे सीताराम केसरी? जिन्हें कांग्रेस ने बाथरूम में कर दिया था बंद, पीएम मोदी ने बेगूसराय में किया जिक्र