Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम की फौज खड़ा करेगा महागठबंधन? जानिए क्या है अशोक गहलोत का ‘प्लान DC’

Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान के 14 दिन पहले महागठबंधन के नेता एक मंच पर नजर आए. इस दौरान जनता को एकता दिखाने की कोशिश की गई. अशोक गहलोत ने तेजस्वी को सीएम और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है. उन्होंने महागठबंधन में मजबूत गांठ लगाने की कोशिश में और भी डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया. जानिए क्या है अशोक गहलोत का 'प्लान DC'.

By Abhinandan Pandey | October 23, 2025 3:47 PM

Bihar Election 2025: फर्स्ट फेज के मतदान के लगभग 14 दिन पहले महागठबंधन के सभी नेता एक मंच पर नजर आए. पटना में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी. जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना ‘प्लान DC’ धरातल पर उतारना शुरू कर दिया. उन्होंने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किया. इसके साथ ही उन्होंने अतिपिछड़ा समाज से आने वाले VIP प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान किया. इतना ही नहीं गहलोत ने बिहार में और भी डिप्टी सीएम बनाने का ऑप्शन खुला रखा है.

क्या ये फार्मूला अपनाएगा महागठबंधन?

अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में सत्ता में आने पर महागठबंधन सरकार में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने साफ कहा- “सरकार बनने की स्थिति में समाज की अन्य जातियों, दलितों, सवर्णों और अल्पसंख्यकों को भी उपमुख्यमंत्री पद या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी.” उनके इस बयान से यह संकेत मिल रहे हैं कि महागठबंधन सत्ता में आया तो चार डिप्टी सीएम वाला फार्मूला अपनाया जा सकता है. एक सवर्ण, एक दलित, एक मुस्लिम और एक महिला चेहरा शामिल हो सकते हैं.

‘प्लान DC’ में शामिल होगा जाति और धर्म का समीकरण

प्रभात खबर ने पहले भी इस बात की आशंका जताई थी कि महागठबंधन एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लगा सकता है. लेकिन, अशोक गहलोत के ताजा बयान से ऐसा लगता है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को 3 से अधिक डिप्टी सीएम भी मिल सकते हैं. अशोक गहलोत का बयान यह बताता है कि अब महागठबंधन ‘प्लान DC’ यानि डिप्टी सीएम के तहत जाति और धर्म के समीकरण को सेट करता नजर आएगा.

6 डिप्टी सीएम बनाने का फॉर्मूला तलाश रहा महागठबंधन?

ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या 7 पार्टियों को जोड़कर बना महागठबंधन, अपने घटक दलों को साधने के लिए 6 डिप्टी सीएम बनाने का फॉर्मूला तलाश रहा है? अब देखने वाली बात यह होगी कि लगभग 11 सीटों पर आमने-सामने खड़े होकर एक दूसरे को चुनौती देने वाले महागठबंधन के दल अशोक गहलोत के ‘प्लान DC’ के जरिए एक दूसरे के कितने करीब आ पाते हैं.

Also Read: तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम फेस, महागठबंधन की पीसी में अशोक गहलोत ने की घोषणा