Bihar Election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. अब तक पार्टी 59 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है.

By Abhinandan Pandey | October 15, 2025 1:03 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को 48 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही अब तक पार्टी 59 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. आप ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का हुआ था ऐलान

पार्टी की ओर से पहली सूची सोमवार को जारी की गई थी. जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. इस मौके पर राज्य प्रभारी अजेश यादव ने कहा कि “हम बिहार में भी दिल्ली और पंजाब की तरह विकास और सुशासन का मॉडल लेकर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कामों की चर्चा पूरे देश में है, और बिहार की जनता भी बदलाव चाहती है.”

उन्होंने कहा कि “हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा है कि जब पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली में हमारी सरकार बनाने में इतना योगदान दिया, तो बिहार में भी वे परिवर्तन की भूमिका निभा सकते हैं.”

दूसरी सूची में 48 उम्मीदवारों की घोषणा

दूसरी सूची में पार्टी ने कई प्रमुख सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं-

  • बेगूसराय से मीरा सिंह
  • पूर्णिया जिले की कसबा सीट से भानु भारतीय
  • पटना की फुलवारी सीट से अरुण कुमार रजक
  • पटना के बांकीपुर से पंकज कुमार
  • मोतिहारी के गोविंदगंज से अशोक कुमार सिंह
  • बक्सर सीट से सेवानिवृत्त कैप्टन धर्मराज सिंह
Bihar election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान 3
Bihar election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी सूची, 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान 4

किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं

राज्य सह-प्रभारी अभिनव राय ने यह स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी किसी भी राजनीतिक गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी. उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन केवल बिहार की जनता के साथ है. किसी भी दल से समझौते की कोई संभावना नहीं है.”

दिल्ली और पंजाब मॉडल बिहार में होगा लागू

अजेश यादव ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वही मॉडल अब बिहार में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर अभी सुधारों की बात कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी ने उन्हें जमीनी स्तर पर पहले ही लागू कर दिखाया है.”

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जल्द जारी करेगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और भगवंत मान जैसे शीर्ष नेता शामिल होंगे. ये नेता बिहार में पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आएंगे.

Also Read: Bihar Election 2025: NDA में 99 प्रतिशत उम्मीदवारों की सूची तैयार, धर्मेंद्र प्रधान बोले- शेष सीटों पर भी जल्द होगा फैसला