Bihar Chunav 2025: बिहार के दो जिलों में पीएम मोदी की रैली, पप्पू यादव के पूर्णिया में अमित शाह करेंगे रोड शो

Bihar Chunav 2025: बिहार के दो जिलों औरंगाबाद और भभुआ में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है. इसके साथ ही पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रोड शो करने वाले हैं. फर्स्ट फेज की वोटिंग के बाद अब सेकंड फेज की वोटिंग के लिये नेताओं ने जोर-शोर लगाना शुरू कर दिया है.

By Preeti Dayal | November 7, 2025 9:30 AM

Bihar Chunav 2025: 6 नवंबर को फर्स्ट फेज की 121 सीटों के लिये वोटिंग के बाद अब 11 नवंबर को सेकंड फेज की वोटिंग होगी. इसके लिये नेताओं ने जोर-शोर लगाना शुरू कर दिया है. आज 7 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद और भभुआ जिले में पीएम मोदी की बड़ी रैली होने वाली है. पीएम मोदी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पप्पू यादव के पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो होने वाला है.

अररिया में राजद पर बोला था हमला

औरंगाबाद और भभुआ में पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है. इससे पहले 6 नवंबर को मतदान के दिन भी पीएम मोदी की बिहार में रैली थी. प्रधानमंत्री अररिया के फारबिसगंज पहुंचे थे. पीएम ने अपनी जनसभा की शुरुआत मैथिली भाषा में करते हुए कहा था, “मैं यहां नेता बनकर नहीं, आपके परिवार का सदस्य बनकर आया हूं.” उनके इस संबोधन पर भीड़ में जोरदार उत्साह देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर कटाक्ष भी किया था.

पूर्णिया में अमित शाह का रोड शो खास

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो पप्पू यादव के पूर्णिया में होने वाला है. सीमांचल इलाके में होने वाले अमित शाह के रोड शो को बेहद खास माना जा रहा है. इस तरह से ताबड़तोड़ आज बिहार में सेकंड फेज की वोटिंग के लिये जनसभाएं होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्सौल में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज बिहार में जनसभाएं करने वाले हैं.

6 नवंबर को बगहा में थी अमित शाह की रैली

अमित शाह की बात करें तो, 6 नवंबर को अमित शाह ने बगहा में जनसभा को संबोधित करने के दौरान राजद और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला था. अमित शाह ने कहा था, बिहार में लालू जी ने नरसंहार पर नरसंहार किये. अगर लालू एंड कंपनी बिहार में आ गई तो वे घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड बना देंगे. शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लालू जी के बेटे लगाते रहे. लेकिन शहाबुद्दीन जैसे बाहुबलियों का राज नहीं आने देंगे. ऐसे में आज अमित शाह सीमांचल दौरे पर आयेंगे.

Also Read: Bihar Chunav 2025: पोलिंग बूथ पर दारोगा को धमकी देने वाले भाई वीरेंद्र जायेंगे जेल? चुनाव आयोग ने लिया ये कड़ा एक्शन