Bihar Chunav 2025 : खेसारी ने सीएम योगी को छपरा आने की दी नसीहत, बोले- जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि…

Bihar Chunav 2025 : छपरा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम योगी को छपरा आने की नसीहत दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, एनडीए के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने आखिर बिहार के लिये किया क्या है.

By Preeti Dayal | November 4, 2025 1:10 PM

Bihar Chunav 2025 : बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन है. इस बीच भोजपुरी एक्टर और छपरा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने यूपी के सीएम पर तंज कसा. खेसारी लाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को छपरा आने की नसीहत दी. साथ ही यह भी पूछा कि एनडीए के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने आखिर बिहार के लिये किया क्या है.

सीएम योगी से किया सवाल

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत कर खेसारी लाल यादव ने कहा, एनडीए के नेता जंगलराज छोड़कर अपना काम बताएं कि उन्होंने बिहार के लिए किया क्या है. योगी आदित्यनाथ किसी नेता के मुंह से ही जंगलराज सुन लिए हैं. क्योंकि वे तो यहां रहे नहीं हैं. उन्हें एक बार छपरा में आकर यहां के व्यापारियों का दर्द देखना चाहिए. तब उन्हें पता चल पाएगा कि लोग क्यों सरकार बदलना चाहते हैं.

एनडीए ने बिहार को दिया क्या?

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ छपरा में लगातार एनडीए प्रत्याशी के लिये चुनाव प्रचार कर रहे हैं. साथ ही अपने भाषण के दौरान जंगलराज का जिक्र करते हुए आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. ऐसे में अब खेसारी लाल यादव ने सीएम योगी से जुड़े सवाल पर भड़क गये. उन्होंने कहा, ‘आज कौन सुरक्षित है? आज भी तो हत्याएं हो रही हैं. एनडीए के किसी भी नेता से पूछे कि उन्होंने बिहार को क्या दिया?’

छपरा आकर घूमने की दी नसीहत

खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा, योगी आदित्यनाथ हम सबके गार्जियन हैं. यूपी में उन्होंने अच्छा काम किया है और ये बात यूपी के लोग बेहतर जानते हैं. लेकिन सीएम योगी को बिहार की हकीकत क्या है, यह जानना चाहिए. उन्हें एक बार छपरा आकर घूमना चाहिए और यहां के व्यापारियों की क्या कुछ तकलीफें हैं, ये जाननी चाहिए. उन्हें गलियों में घूमना चाहिए, तब उन्हें पता चलेगा कि यहां के लोग बदलाव क्यों चाहते हैं. इस तरह से खेसारी लाल यादव ने सीएम योगी को बड़ी नसीहत दी. मालूम हो, छपरा सीट से खेसारी चुनाव लड़ रहे और लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.

Also Read: Dularchand Murder Case: ‘जब तक मुख्य आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाता तब तक ब्राह्मण भोज नहीं होगा’, दुलारचंद के पोते का बड़ा बयान