पीएम मोदी के संघर्ष को बिहार के 50 हजार जगहों पर दिखाएगी भाजपा, पटना से ‘चलो जीते हैं’ रथ रवाना

Bihar Election 2025: पटना के गांधी मैदान से भाजपा ने चुनावी अभियान की शुरुआत की. भव्य कार्यक्रम में प्रचार रथों को रवाना किया गया, जो पूरे बिहार में पीएम मोदी के जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक कहानियों पर बनी शॉर्ट फिल्में दिखाएंगे.

By Abhinandan Pandey | September 16, 2025 2:35 PM

Bihar Election 2025: पटना का गांधी मैदान मंगलवार को एक खास राजनीतिक नजारे का गवाह बना. यहां भाजपा ने अपने बड़े चुनावी अभियान की शुरुआत की. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, मंत्री मंगल पांडेय और नितिन नवीन की मौजूदगी में भाजपा के प्रचार रथों को रवाना किया गया. इस रथ का नाम है ‘चलो जीते हैं’.

हर विधानसभा में पहुंचेगा भाजपा का संदेश

इन रथों की यात्रा पूरे राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में की जाएगी. इनका मकसद भाजपा के संदेश को हर घर तक पहुंचाना है. खास बात यह है कि इस दौरान प्रदेश के करीब 50 हजार स्थानों पर शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी.

फिल्मों में दिखेगा मोदी का संघर्ष

भाजपा का कहना है कि इन फिल्मों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन, गरीबी, संघर्ष और जीवन की प्रेरणादायक कहानियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. पार्टी का मानना है कि इससे जनता को मोदी की सादगी और जुझारूपन से जोड़ने में मदद मिलेगी.

सेवा पखवाड़ा की भी होगी शुरुआत

इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक राज्य भर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न जनकल्याण और सेवा संबंधी गतिविधियां आयोजित होंगी. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह भाजपा का बड़ा जनसंपर्क अभियान माना जा रहा है.

Also Read: Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री तेजस्वी यादव को भेजेंगे मानहानि का नोटिस, जानिए क्या है मामला