Anant Singh: ‘तेजस्वी का हम जमानत जब्त करा देंगे’, अनंत सिंह बोले- 12 से 15 सीटों पर सिमट जाएगी राजद
Anant Singh: बेल पर रिहा होने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सियासी हलचल तेज कर दी है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर जेडीयू टिकट देती है तो वे चुनाव में नेता प्रतिपक्ष की जमानत जब्त करवा देंगे.
Anant Singh: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार को सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद बुधवार को बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने राजनीतिक मैदान में वापसी का ऐलान कर दिया और अगला चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.
तेजस्वी को खुली चुनौती
गुरुवार को अपने क्षेत्र मोकामा पहुंचे अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि वे पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और कहा कि अगर जेडीयू उन्हें टिकट देती है, तो तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और उनकी जमानत जब्त करा देंगे.
सीएम बनने का सपना छोड़ दें
अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ दें, यह सपना इस जन्म में पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अगला जन्म लेना पड़ेगा, तभी कुछ मुमकिन होगा. रोजगार को लेकर तेजस्वी यादव के दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि इतना ही दम था तो अपने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के समय में ही युवाओं को नौकरी दिला देते. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ही 2025 में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके नेतृत्व में ही बिहार सुरक्षित रहेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राजद का होगा बुराहाल- अनंत सिंह
अनंत सिंह ने कहा कि वे चौबीसों घंटे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव को मोकामा आने की चुनौती दी और कहा कि यहां आने पर उनकी जमानत जब्त कराकर वापस भेज देंगे. राजद पर हमला करते हुए कहा कि इस बार पार्टी को 12 से 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा.
अनंत सिंह सोनू-मोनू गैंग कांड में जेल में थे. उनकी पत्नी नीलम देवी वर्तमान में मोकामा से विधायक हैं, जो राजद के टिकट पर जीती थीं लेकिन बाद में जेडीयू खेमे में शामिल हो गई थीं. अब अनंत सिंह खुद चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
