Vande Bharat Express: सीतामढ़ी से अयोध्या तक जल्द चलेगी वंदे भारत, अमित शाह ने बता दी तारीख
Vande Bharat Express: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार में विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए 'जंगलराज' की समाप्ति का दावा किया. उन्होंने सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत ट्रेन चलाने और किसान सम्मान निधि 9,000 रुपए तक करने का बड़ा ऐलान कर राज्य के विकास और आस्था को जोड़ने का विज़न पेश किया.
Vande Bharat Express: BJP के प्रमुख रणनीतिकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सीतामढ़ी के बेलसंड की चुनावी रैली में बिहार के लिए तीन-आयामी विकास एजेंडा पेश किया, जिसमें धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा किसानों को आर्थिक संबल और राज्य की अंतर्राष्ट्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना शामिल है. उन्होंने दावा किया कि NDA सरकार ने बिहार को ‘जंगलराज’ की पुरानी पहचान से निकालकर इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी के एक नए युग में प्रवेश करा दिया है.
सीतामढ़ी से अयोध्या तक वंदे भारत की घोषणा
अमित शाह ने अपने संबोधन में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में की. उन्होंने वादा किया कि जिस दिन सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, उसी दिन से सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू कर दी जाएगी. यह घोषणा न केवल भावनात्मक रूप से मजबूत है, बल्कि यह बिहार के लिए एक बड़ा आर्थिक और पर्यटन प्रोत्साहन है, जिसका उद्देश्य देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को सीधे बिहार तक खींच लाना है.
किसानों की आय को 9,000 रूपए तक बढ़ाने का प्रस्ताव
गृहमंत्री ने राज्य के कृषि समुदाय पर ध्यान केंद्रित करते हुए किसानों के लिए वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने का वादा किया. उन्होंने ‘किसान सम्मान निधि’ के तहत वर्तमान में सालाना दी जाने वाली 6,000 रूपए की राशि को बढ़ाकर 9,000 रूपए करने की घोषणा की. यह वृद्धि किसानों की क्रय शक्ति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
अमित शाह ने विपक्ष पर किया हमला
अमित शाह ने महागठबंधन को बोला कि नेतृत्व की कमी और अस्पष्ट नीतियों के कारण दिशाहीन है. उन्होंने तुलनात्मक रूप से कहा कि NDA की पांच पार्टियां एकजुट होकर बिहार की सभी सीटों पर लड़ रही हैं, जबकि विपक्ष बिखरा हुआ है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ‘छठी मैया’ का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मतदाताओं से अपील की कि वे चुनावों में इस अपमान का जवाब दें.
Also Read: ‘मेरी इच्छा थी कि मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए’, सहरसा में पीएम मोदी ने युवाओं से की ये अपील
