Lalu Family Controversy: रोहिणी के बाद लालू यादव की 3 और बेटियां दिल्ली रवाना, राबड़ी आवास खाली

Lalu Family Controversy: तेजस्वी यादव की 3 बहनें रविवार को दिल्ली रवाना हो गई. रोहिणी आचार्य के आरोपों के बीच रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव ने भी राबड़ी आवास खाली कर दिया है.

Lalu Family Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद से लालू परिवार घमासान मचा हुआ है. फॅमिली और पॉलिटिक्स छोड़ने के ऐलान के एक दिन बाद रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक 2 सोशल मीडिया पोस्ट कर तेजस्वी यादव और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए. शनिवार शाम रोहिणी आचार्य के राबड़ी आवास छोड़ने के बाद रविवार को तीन और बहनों ने दिल्ली जाने का फैसला किया है. रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव भी परिवार के साथ दिल्ली रवाना हो गई है.

रोहिणी ने किया इमोशनल पोस्ट

रविवार को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो इमोशनल पोस्ट किया. इसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ कैसा बर्ताव हुआ है. उन्होंने लिखा, “कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां- बाप बहनों को छोड़ आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया. मुझे अनाथ बना दिया गया. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन पैदा ना हो.”

चिराग पासवान का बड़ा बयान

विवाद पर चिराग पासवान भी सामने आए और उन्होंने कहा, “राजनैतिक मतभेद एक तरफ है लेकिन वह मेरा भी परिवार है. जब किसी परिवार में तनाव होता है तो वह आपको कितना विचलित कर सकता है, मैं इस बात को समझ सकता हूं. मैं इस बात को नहीं मानता हूं कि शादी के बाद ससुराल ही बेटी का घर है. मैं इस रूढ़िवादी सोच का प्रशंसक नहीं हूं. कल जब उन्होंने यह सब कहा तो मैं यह दर्द समझ रहा हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह सब जल्द ठीक हो जाए.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मामला काफी दुखद है- बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, “RJD ने पहले भी तेज प्रताप यादव को अपने परिवार से अलग किया था. अब रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्हें पार्टी से अलग कर दिया गया है. यह उनका पारिवारिक मामला है लेकिन यह काफी दुखद है.”

इसे भी पढ़ें: NDA की शानदार जीत पर आई निशांत कुमार की प्रतिक्रिया, बोले- नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >