बिहार सरकार में नीतीश कुमार का सहयोग करेगी ओवैसी की पार्टी, महागठबंधन पर साधा निशाना

Bihar Politics: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव 2025 में NDA की जीत को जनता का जनादेश बताते हुए महागठबंधन के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने नीतीश कुमार को बधाई दी और सीमांचल के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया, जबकि महागठबंधन को आत्ममंथन की सलाह दी.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद राजनीतिक बयानबाजी चल है. इसी क्रम में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन के नेताओं, खासकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा कि बिहार का यह जनादेश स्पष्ट है और इसे सम्मान के साथ स्वीकार किया जाना चाहिए. ओवैसी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अखिलेश यादव यह कहना शुरू कर चुके हैं कि बिहार SIR की वजह से यह परिणाम आया है. यह गलत है. हम भी नहीं चाहते थे कि NDA जीते. हमने पूरी मेहनत की. आप तैयार नहीं थे, फिर भी हमने सहयोग किया. यह बिहार की जनता का जनादेश है और इसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करना चाहिए.”

नीतीश कुमार को सरकार में करेंगे सहयोग 

उन्होंने NDA की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि अगर नीतीश कुमार सच में बिहार और सीमांचल के विकास के लिए कदम उठाना चाहते हैं, तो AIMIM रचनात्मक सहयोग देने के लिए तैयार है. ओवैसी ने कहा, “हम चाहते हैं कि सीमांचल में न्याय हो, विकास हो.अगर नीतीश कुमार यह काम ईमानदारी से करना चाहें, तो हम सहयोग देने को तैयार हैं.” ओवैसी के बयान ने महागठबंधन की रणनीति और उसके अंदरूनी मतभेदों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं NDA की जीत के बाद राजनीतिक माहौल और भी गर्माता जा रहा है.

महागठबंधन पर साधा निशाना 

AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि वह खुद इतने बड़े नेता नहीं हैं, लेकिन चुनाव से पहले उन्हें इस नतीजे की संभावना दिख रही थी. उन्होंने यह भी माना कि वे NDA के 200 सीटों के आंकड़े तक पहुंचने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. ओवैसी ने महागठबंधन को सलाह देते हुए कहा कि यदि वह फिर से ‘ओवैसी जिम्मेदार’ वाला पुराना रिकॉर्ड बजाना चाहते हैं, तो बजाते रहें, लेकिन इससे उनकी स्थिति नहीं सुधरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >