Xiaomi लायी 55 इंच का नया QLED TV, इसकी कीमत और खूबियां खुश कर देंगी

Xiaomi, Mi TV, QLED TV, Android TV 10: शाओमी ने अपना नया स्मार्ट टीवी Mi QLED TV 4K भारत में लॉन्च कर दिया है. इस टीवी को 55 इंच की QLED Ultra-HD स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा गया है और इसकी कीमत 54,999 रुपये है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 17, 2020 1:06 PM

Xiaomi, Mi TV, QLED TV, Android TV 10: शाओमी ने अपना नया स्मार्ट टीवी Mi QLED TV 4K भारत में लॉन्च कर दिया है. इस टीवी को 55 इंच की QLED Ultra-HD स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा गया है और इसकी कीमत 54,999 रुपये है. यह एक एंड्रॉयड टीवी है, जिसे कंपनी पैचवॉल लॉन्चर के साथ लेकर आई है. इस टीवी की सेल 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. Mi QLED TV 4K को mi.com और mi होम स्टोर्स से भी ऑर्डर किया जा सकेगा.

Mi QLED TV 4K के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • Mi QLED TV 4K में 3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करनेवाली 55 इंच की अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन दी गई है.

  • शाओमी का यह प्रीमियम टीवी 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है.

  • यह डॉल्बी विजन के साथ ही कई HDR फॉरमैट्स को भी सपोर्ट करता है.

  • इस टीवी में मीडियाटेक MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलता है.

  • टीवी में वॉइस कमांड्स की सपोर्ट के लिए गूगल असिस्टेंट भी मिलता है.

  • इस टीवी में दमदार साउंड के लिए 6 स्पीकर्स दिये गए हैं, जो 30 वॉट की ऑडियो आउटपुट देते हैं.

  • शाओमी का यह QLED टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है.

  • इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट के साथ दो यूएसबी पोर्ट मिलते हैं. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है.

Also Read: Affordable Smart TV: शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ यह कंपनी लायी 12 हजार रुपये से सस्ता स्मार्ट टीवी
Also Read: Realme SLED 4K Smart TV लॉन्च; नया साउंडबार, स्मार्ट कैमरा और टूथब्रश भी पेश, जानें कीमत और फीचर्स
Also Read: Nokia के 6 नये Smart TV लॉन्च; कीमत 12,999 रुपये से शुरू
Also Read: Smart TV के लिए गूगल लाया Android 11; प्राइवेसी, गेमपैड सपोर्ट सहित मिलेंगे ढेरों फीचर्स
Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू
Also Read: Affordable Smart TV: शानदार स्पेसिफिकेशंस के साथ यह कंपनी लायी 12 हजार रुपये से सस्ता स्मार्ट टीवी

Next Article

Exit mobile version