Xiaomi ने लॉन्च की खास सर्विस, घर बैठे खरीद सकेंगे स्मार्टफोन

Xiaomi Mi Commerce, Xiaomi India, Xiaomi, WhatsApp, Mi Commerce, Buy Smartphone On Whatsapp, Xiaomi Product, Xiaomi Offline Stores: स्मार्टफोन और अन्य जरूरी प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीन की कंपनी शाओमी ने लॉकडाउन में ग्राहकों के लिए एक नयी सुविधा पेश की है. इसका नाम है Mi Commerce प्लैटफॉर्म. इसके तहत अब आप ऑनलाइन या व्हाट्सऐप पर ऑर्डर करके अपने करीबी स्टोर्स से शाओमी के फोन और अन्य प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसके जरिये स्थानीय स्टोर्स को शाओमी प्रोडक्ट बेचने में आसानी होगी और ग्राहकों को घर बैठे ही डिलीवरी मिल जाएगी.

By Rajeev Kumar | May 7, 2020 9:08 AM

Mi Commerce Buy Smartphone On Whatsapp: स्मार्टफोन और अन्य जरूरी प्रोडक्ट्स बनानेवाली चीन की कंपनी शाओमी ने लॉकडाउन में ग्राहकों के लिए एक नयी सुविधा पेश की है. इसका नाम है Mi Commerce प्लैटफॉर्म. इसके तहत अब आप ऑनलाइन या व्हाट्सऐप पर ऑर्डर करके अपने करीबी स्टोर्स से शाओमी के फोन और अन्य प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इसके जरिये स्थानीय स्टोर्स को शाओमी प्रोडक्ट बेचने में आसानी होगी और ग्राहकों को घर बैठे ही डिलीवरी मिल जाएगी.

WhatsApp पर शाओमी के फोन और प्रोडक्ट्स आर्डर करने का तरीका बहुत आसान होगा. ग्राहकों को बस शाओमी के बिजनस अकाउंट नंबर +918861826286 पर मैसेज भेजना है. इसके अलावा यूजर्स Mi कॉमर्स के पेज https://local.mi.com/ पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद वह अपने करीबी रिटेल स्टोर से कनेक्ट होकर इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे.

Also Read: Flipkart, Amazon पर शुरू हुई इस स्मार्टफोन की सेल, जानें कब होगी डिलीवरी

जब भी ग्राहक कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करेंगे, तो उन्हें कॉल के जरिये ऑर्डर और डिलीवरी टाइम के बारे में कन्फर्म कराया जाएगा. कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को प्रोडक्ट डिलीवरी के समय पेमेंट करना होगा और यह प्रक्रिया बिलकुल सुरक्षित होगी.

शाओमी के मुताबिक, कंपनी की पहल Mi Commerce फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से अलग है. इसका मकसद स्थानीय स्टोर्स को ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने की सुविधा देना है.

Also Read: Flipkart, Amazon पर स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की डिलीवरी शुरू, पर शर्तें लागू

Xiaomi ने इस बारे में कहा है कि Mi Commerce को खास तौर COVID-19 के इस दौर में ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स की जरूरत पूरी करने के लिए है. कंपनी ने यह भी कहा है कि ये लॉन्ग टर्म क्रॉस चैनल स्ट्रैटजी की दिशा में पहला कदम है.

गौरतलब है कि कोरोना आउटब्रेक की वजह से भारत में लॉकडाउन है. हालांकि अब ग्रीन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा शाओमी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की डिलीवरी शुरू कर दी है, लेकिन पिछले महीने कंपनी की रेवेन्यू नहीं के बराबर आया है. ऐसे में कंपनी अब तेजी से पहुंच बढ़ाने की कोशिश में लगी है.

Also Read: Lockdown में Flipkart और Amazon से क्या-क्या खरीद सकेंगे आप, यहां जानें

Next Article

Exit mobile version