Force Traveller 3350 Super: लंबी ट्रिप हो या फैमिली आउटिंग, अब एक गाड़ी में ही फिट हो जाएगा पूरा परिवार

Force Traveller 3350 Super: अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप ऐसी गाड़ी की तलाश में हैं, जिसमें सब लोग आराम से एक साथ सफर कर सकें, तो फिर Force Traveller की किफायती 14-सीटर गाड़ी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. चाहे फैमिली पिकनिक हो, रिश्तेदारों के साथ आउटिंग या फिर लंबी ट्रिप का प्लान, इस तरह की गाड़ियां स्पेस, आराम और बजट तीनों का बेहतरीन बैलेंस ऑफर करती है. एक ही गाड़ी में पूरा परिवार सफर करे, सामान की भी चिंता न हो और यात्रा मजेदार बने यही इस सेगमेंट की सबसे बड़ी खासियत है.

Force Traveller 3350 Super: फैमिली अगर बड़ी हो तो फिर एक साथ कहीं भी ट्रैवल करने के लिए सोचना पड़ता है. फिर क्या 3-4 गाड़ियां या तो घर पर रखनी पड़ती है या फिर बुक करनी पड़ती है. इसमें पैसे तो ज्यादा खर्च होते ही लेकिन परिवार भी साथ में ट्रिप इंजॉय नहीं कर पाता. ऐसे में Force Traveller की 3350 Super इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बनकर आई है. 14 सीटर वाली Force Traveller 3350 Super स्पेशियस होने के साथ-साथ आरामदायक सीटिंग और बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है, जिससे हर ट्रिप अच्छी, सेफ और बजट-फ्रेंडली बन जाती है. आइए जानते हैं इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में.

पूरी फैमिली एक साथ होगी फिट

Force Traveller 3350 Super को खासतौर पर बड़ी फैमिली और लंबी ट्रिप्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें 14 लोग आराम से एक साथ बैठकर सफर कर सकते हैं, जिससे फैमिली ट्रिप या ग्रुप आउटिंग और भी मजेदार बन जाती है. सिर्फ सीटिंग ही नहीं, बल्कि इसका केबिन काफी स्पेशियस है. यात्रियों के साथ-साथ इसमें लगेज के लिए भी भरपूर जगह मिलती है, जिससे सामान रखने की टेंशन नहीं रहती और सफर पूरी तरह आरामदायक बनता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

इस गाड़ी में 2596cc का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 115 bhp पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ मिलने वाला 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सिंक्रोमेश क्लच लंबी दूरी के सफर में स्मूद और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है. इसके अलावा, गाड़ी का सस्पेंशन सिस्टम खास तौर पर कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे खराब रास्तों पर भी झटके कम महसूस होते हैं. वहीं, इसका मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम हर तरह की सड़क और लोड कंडीशन में बेहतर स्टॉपिंग पावर देता है, जिससे सफर के दौरान सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होता.

कीमत भी है पॉकेट-फ्रेंडली

14-सीटर सेगमेंट में यह गाड़ी कीमत के मामले में भी बैलेंस्ड ऑप्शन्स में से एक है. Force Traveller 3350 Super की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये है. हालांकि, चुने गए वेरिएंट, फीचर्स, कलर और शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा फर्क हो सकता है.

यह भी पढ़ें: शादी-ब्याह में रिश्तेदार हों या पिकनिक का प्लान, टाटा की ये 9-सीटर कार बना देगी हर सफर आसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shivani Shah

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >