VIRAL: नयी कार बार-बार हो रही थी बंद, ढोल-नगाड़ों के साथ गधों से खिंचवाकर शोरूम ले गया नाराज मालिक

नयी कार में कुछ ही दिन में तकनीकी खामी आ गई और यह अपने आप बार-बार बंद होने लगी. कार के मालिक का कहना है कि उसने इसकी जानकारी शोरूम प्रबंधन को भी दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर वह अनूठा विरोध दर्शाने के लिए लाखों की इस कार को गधों से खिंचवाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ शोरूम लेकर पहुंच गये.

By Rajeev Kumar | May 1, 2023 9:54 AM

Viral Video: राजस्थान के उदयपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक नयी कार को गधों से खिंचवाने का है. दरअसल, उदयपुर के सुंदरवास क्षेत्र निवासी शंकरलाल ने दो महीने पहले अपने नजदीकी शोरूम से 18 लाख रुपये में एक एसयूवी कार खरीदी. इसका अभी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है.

कुछ ही दिन में नयी कार में आयी खराबी

नयी कार में कुछ ही दिन में तकनीकी खामी आ गई और यह अपने आप बार-बार बंद होने लगी. कार के मालिक का कहना है कि उसने इसकी जानकारी शोरूम प्रबंधन को भी दी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इस पर वह अनूठा विरोध दर्शाने के लिए लाखों की इस कार को गधों से खिंचवाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ शोरूम लेकर पहुंच गये.

एसी से लेकर गियर तक में गड़बड़ी

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सुंदरवास निवासी राजकुमार गायरी ने बताया- मेरे चाचा शंकरलाल के नाम से स्थानीय शोरूम से 22 फरवरी को नयी कार खरीदी थी. गाड़ी ज्यादातर मैं ही चलाता हूं. कार खरीदने के 15 दिन बाद ही एसी में बदबू महसूस होने लगी. कूलिंग भी सही नहीं थी. फिर एक माह बाद गियर लगाने में दिक्कत होने लगी. गियर इतने टाइट थे कि चलाते समय बहुत दिक्कत हो रही थी. एक बार एक्सीडेंट होते-होते बचा.

Also Read: VIRAL VIDEO: साइकिल के पहिये हमेशा गोल ही हों, यह जरूरी नहीं; यकीन न हो तो देखें वीडियो कार ने बीच रास्ते में दिया धोखा

उन्होंने बताया- विंडो स्विच में भी तकनीकी खराबी थी. 3 दिन पहले तो हालत यह हो गई कि हम कार लेकर एक शादी में गये. शादी अटेंड करके लौटते समय कार स्टार्ट नहीं हुई. कंपनी में फोन किया तो वे बोले- बैट्री डाउन हो गई होगी. कार को ज्यादा चलाएंगे तो चार्ज हो जाएगी. राजकुमार आगे बताते हैं- हमने कार खूब चलायी, लेकिन बार बार धक्के मारने की नौबत आने से परेशान हो गए.

इसलिए गधों से खिंचवाई कार

राजकुमार गायरी ने बताया- कंपनी वाले भी नहीं सुन रहे थे, इसलिए हमने ढोल-नगाड़ों के साथ गधों से कार खिंचवाते हुए शोरूम लाने का निर्णय लिया. कार फिलहाल शोरूम में है, जहां से कार मालिक को कार रिपेयर कर वापस देने को कहा गया है. वहीं, कार मालिक ने दूसरी कार दिये जाने की मांग की है.

Also Read: Viral Video: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे लें शोरूमवालों का क्या कहना है?

दूसरी ओर, शोरूम के मालिक बिरकत सिंह ने बताया- कार पर 3 साल की वारंटी है. इसमें शर्त है कि कार का बाहर से कोई काम या मोडिफिकेशन नहीं कराएं. इन्होंने कार का बाहर से कुछ काम कराया है. इस वजह से हो सकता है तकनीकी खराबी आयी हो. यह बात कार मालिक ने खुद कबूली है. अगर बाहर से कुछ काम नहीं कराते, तो हम वारंटी की शर्त के अनुसार कार को ठीक करते.

Next Article

Exit mobile version