Twitter ने सस्पेंड किये 18 हजार अकाउंट, 133 पोस्ट पर लिया एक्शन, नये IT नियमों के तहत सौंपी कम्प्लायंस रिपोर्ट

New IT Rules 2021: 26 मई से लागू हुए नये आईटी नियमों के तहत ट्विटर (Twitter) ने उत्पीड़न से लेकर गोपनीयता के उल्लंघन तक 133 पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की है. ट्विटर ने दावा किया कि बाल यौन शोषण और नॉन कंसेंसुएल न्यूडिटी के चलते 18,000 से अधिक अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 3:31 PM

New IT Rules 2021: 26 मई से लागू हुए नये आईटी नियमों के तहत ट्विटर (Twitter) ने उत्पीड़न से लेकर गोपनीयता के उल्लंघन तक 133 पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की है. ट्विटर ने दावा किया कि बाल यौन शोषण और नॉन कंसेंसुएल न्यूडिटी के चलते 18,000 से अधिक अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने नये आईटी नियमों के तहत विनय प्रकाश (Vinay Prakash) को भारत के लिए निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी की वेबसाइट पर यह सूचना डाली गई है. भारत में नए सूचना प्रौद्योगिकी (IT) नियमों का अनुपालन करने में विफल रहने की वजह से ट्विटर लगातार विवादों के घेरे में थी.

इसके साथ ही कंपनी ने 26 मई से लागू हुए नये आईटी नियमों के तहत 26 मई 2021 से 25 जून 2021 के लिए अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट भी प्रकाशित की है. इसमें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का दावा है कि उसने उत्पीड़न से लेकर गोपनीयता के उल्लंघन तक 133 पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की है. ट्विटर ने दावा किया कि बाल यौन शोषण और नॉन कंसेंसुएल न्यूडिटी के चलते 18,000 से अधिक अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया.

Also Read: Twitter ने रविशंकर प्रसाद का अकाउंट किया लॉक, IT मंत्री बिफरे तो AR Rahman के गाने को बताया वजह, यहां समझें पूरा मामला

द हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उपरोक्त आंकड़ों के अलावा हमने 56 शिकायतों पर कार्रवाई की जिसमें ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड करने की अपील की गई थी. इन सभी का निवारण किया गया और उचित जवाब दिया गया. हमने स्थिति की बारीकियों के आधार पर 7 अकाउंट्स का निलंबन वापस लेने का फैसला किया, लेकिन अन्य अकाउंट्स अब भी सस्पेंड हैं.

Also Read: FIR On Twitter: क्या है IT एक्ट की धारा 79, जिसके तहत सरकार ने ट्विटर से छीन लिया कानूनी संरक्षण?

Next Article

Exit mobile version