Tata Sierra 2025: धुआंधार बुकिंग जारी, कब मिलेगी डिलीवरी?
Tata Sierra 2025 Booking Delivery Update: नयी टाटा सिएरा की शुरुआती कीमत ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. टॉप वेरिएंट्स की कीमत इससे काफी ऊपर जाती है. बुकिंग जारी है और जानिए डिलीवरी के बारे में जानकारी
Tata Sierra 2025 Booking Delivery Update: भारत में लंबे इंतजार के बाद Tata Motors ने अपनी आइकॉनिक SUV Tata Sierra 2025 को लॉन्च कर दिया है. कीमतें सामने आ चुकी हैं और बुकिंग भी आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने पिछले दिनों बताया कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन नयी सिएरा SUV के लिए उसे 70,000 से ज्यादा कन्फर्म बुकिंग मिल गई हैं. इसके अलावा, लगभग 1.35 लाख संभावित ग्राहकों ने अपनी पसंदीदा कॉन्फिगरेशन सबमिट कर दी हैं और बुकिंग की औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया में हैं. अगर आप इस बहुप्रतीक्षित SUV को घर लाने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके पास मौका है.
बुकिंग कैसे करें?
टाटा सिएरा की बुकिंग अब पूरे देश में खुल चुकी है. ग्राहक चाहे तो ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट से या फिर नजदीकी Tata Motors डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए 25,000 रुपये तक का टोकन अमाउंट देना होगा. SUV की डिमांड काफी ज्यादा है, इसलिए जल्दी बुकिंग करना ही समझदारी होगी.
ऑफलाइन बुकिंग का तरीका
जो लोग शोरूम जाकर गाड़ी देखना और टेस्ट ड्राइव लेना पसंद करते हैं, उनके लिए Tata Motors ने आसान ऑफलाइन प्रॉसेस रखा है. शोरूम में जाकर वेरिएंट, कलर और इंजन ऑप्शन चुनें, टेस्ट ड्राइव लें और पसंद आने पर टोकन अमाउंट जमा कर बुकिंग कन्फर्म करें. डीलरशिप आपको वेरिएंट और कलर के हिसाब से वेटिंग पीरियड और डिलीवरी डेट की जानकारी देती रहेगी.
ऑनलाइन बुकिंग का तरीका
सुविधा पसंद ग्राहकों के लिए Tata Motors ने ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प दिया है. कंपनी की वेबसाइट पर लॉगिन कर Tata Sierra चुनें, वेरिएंट और कलर कॉन्फिगर करें और नजदीकी डीलरशिप से लिंक करें. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट कर बुकिंग पूरी हो जाएगी. डीलरशिप आगे की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी प्रॉसेस में मदद करेगी.
डिलीवरी कब से शुरू होगी?
Tata Motors ने साफ कर दिया है कि नयी Sierra की डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से शुरू होगी. शुरुआती चरण में टॉप वेरिएंट्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि लोअर ट्रिम्स की डिलीवरी थोड़ी बाद में होगी. वेरिएंट और कलर के हिसाब से वेटिंग पीरियड अलग-अलग रहेगा.
कीमत और मुकाबला
नयी Tata Sierra की शुरुआती कीमत ₹11.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. टॉप वेरिएंट्स की कीमत इससे काफी ऊपर जाती है. यह SUV सीधे तौर पर Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Honda Elevate जैसी पॉपुलर गाड़ियों को टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें: Tata Sierra का जलवा, पहले ही दिन 70,000 कन्फर्म बुकिंग्स से मचा तहलका, 1.35 लाख ग्राहक कतार में
यह भी पढ़ें: Tata Sierra 2025 vs Hyundai Creta: नयी सिएरा ने क्रेटा को दी खुली चुनौती, देखें कीमत-फीचर्स-स्पेस की पूरी तुलना
