बिना किक या सेल्फ के ऐसे करें अपने बाइक को स्टार्ट, मुसीबत में काम आएगी यह ट्रिक

अगर आपकी बाइक में भी कंपनी ने किक स्टार्ट ऑप्शन नहीं दिया है और आप पूरी तरह से सेल्फ स्टार्ट पर निर्भर करते है तो यह स्टोरी आके काफी काम की साबित हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 12:15 PM

Bike Tips: आजकल जितनी भी बाइक्स लॉन्च की जा रही है उन सभी में आपको किक का ऑप्शन काफी कम बाइक्स में देखने को मिल रहा होगा. आजकल सभी बाइक कंपनियां अपने बाइक में पहले से ही काफी पावरफुल बैटरी दे के भेज रही हैं ताकि आपको किक का इस्तेमाल करने की जरुरत न पड़े और आपको बाइक सेल्फ से ही स्टार्ट हो जाए. ये फीचर अक्सर 200cc के ऊपर की बाइक्स में मिल जाती है. इन बैटरीज पर 4 साल की वारंटी तो दी जाती है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि बैटरी ख़राब हो जाती है और आप आप अपनी बाइक को स्टार्ट करने में असमर्थ हो जाते हैं. तो आपको ऐसे में क्या करना चाहिए ? क्या आपको अपनी बाइक धकेल के सर्विस सेंटर ले जानी चाहिए या आप उसे घर पर ही बिना किसी परेशानी के सटार्ट कर सकते हैं? आज हम आपको ऐसे एक ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप इमरजेंसी सिचुएशन में अपने बाइक को स्टार्ट करने के लिए कर सकते हैं.

पिछले व्हील की मदद से अपने बाइक को करें स्टार्ट

अगर आप भी किसी ऐसे सिचुएशन में फंस जाते हैं. जहां, आप न तो अपने किक का इस्तेमाल कर सकते हैं और न ही अपने बाइक के सेल्फ का तो ऐसे सिचुएशन में आपको क्या करना चाहिए? आपको अपने रियर व्हील की मदद लेनी चाहिए अपने बाइक को स्टार्ट करने के लिए. जी हां आप ऐसा कर सकते हैं. अगर आपको बाइक अचानक बंद पड़ जाए और आपके पास उसे स्टार्ट करने का वोई उपाय मौजूद न हो तो आप इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Royal Enfield Hunter 350 अगस्त में हो सकती है लॉन्च, Jawa Perak और Honda CB 350 RS से होगा मुकाबला
ऐसे करें स्टार्ट

सबसे पहले अपनी बाइक को डबल स्टैंड पर लगा दें. डबल स्टैंड में लगाने के बाद उसे ऑन करके टॉप गियर पर डाल दें. टॉप गियर पर डालकर अपने बाइक के पिछले चक्के को काफी तेजी से घुमाएं. यह तकनीक बिलकुल किक स्टार्ट की तरह ही काम करता है. अपनी बाइक के रियर व्हील को 2 से 3 बार जोर से घुमाएं और आपकी बाइक झट से स्टार्ट हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version