Royal Enfield EV: रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, प्रोटोटाइप ने जीता प्रतिष्ठित अवॉर्ड

Royal Enfield EV: Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea C6 ने लॉन्च से पहले ही Red Dot Design Award जीत लिया है. जानिए इसके डिजाइन, इतिहास और लॉन्च डिटेल्स

By Rajeev Kumar | September 11, 2025 7:08 PM

Royal Enfield EV: शुरुआत से पहले ही छा गया एनफील्ड का पहला इलेक्ट्रिक बाइक प्रोटोटाइप

Royal Enfield ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक प्रोटोटाइप Flying Flea C6 के साथ EV सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री की है. लॉन्च से पहले ही इस बाइक ने प्रतिष्ठित Red Dot Design Award जीतकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं. यह अवॉर्ड डिजाइन कॉन्सेप्ट कैटेगरी में मिला है, जो बताता है कि Enfield EV की दुनिया में सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि स्टाइल और विरासत को भी साथ लेकर चल रहा है.

Royal enfield ev flying flea c6 / photo by: royal enfield

इतिहास से प्रेरित, भविष्य के लिए तैयार

Flying Flea नाम Royal Enfield की 1940 के दशक की उस बाइक से लिया गया है जिसे WWII के दौरान पैराशूट से उतारा जाता था. FF.C6 उसी भावना को आधुनिक अंदाज में पेश करता है- अब गैस और स्टील की जगह बैटरी और एल्युमिनियम ने ले ली है. यह बाइक न सिर्फ दिखने में आकर्षक है, बल्कि इसका डिजाइन भी बेहद फ्रेंडली और सिटी राइडिंग के लिए उपयुक्त है.

Royal enfield ev flying flea c6 / photo by: royal enfield

Royal Enfield की 350cc बाइक अब होगी 22,000 रुपये सस्ती, जानिए कब से मिलेगा फायदा

2025 की बाइक रेस में Splendor टॉप पर, Hunter का धमाका, Pulsar की रफ्तार सुस्त

डिजाइन में सादगी, तकनीक में नयापन

FF.C6 का लुक न तो फ्यूचरिस्टिक है और न ही ओवरडिजाइन्ड. यह बाइक अपने हार्डवेयर को छुपाती नहीं, बल्कि दिखाती है. यही वजह है कि यह पहली बार EV चलाने वालों के लिए भी कम डरावनी और ज्यादा अपनाने योग्य लगती है.

Royal enfield ev flying flea c6 / photo by: royal enfield

कब आएगी मार्केट में?

Flying Flea ब्रांड की पहली लाइनअप- जिसमें scrambler-styled S6 भी शामिल होगी- 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि रेंज, चार्जिंग टाइम और कीमत जैसे अहम सवालों पर अभी कंपनी ने चुप्पी साध रखी है.

Royal enfield ev flying flea c6 / photo by: royal enfield

हेरिटेज और कॉम्बिनेशन का कॉम्बो

Royal Enfield ने यह साबित कर दिया है कि EV की दुनिया में कदम रखते हुए भी वह अपनी पहचान नहीं खोएगा. Flying Flea C6 एक ऐसा उदाहरण है जो दिखाता है कि बैटरियों से चलने वाली बाइक भी कैरेक्टर और क्लास रख सकती है.

Ather Rizta ने रचा इतिहास, एक साल में बिके 1 लाख स्कूटर

Ather Energy ने लॉन्च किया नया EL Scooter Platform, जानिए इसके Smart Features