Royal Enfield Bullet 350: मात्र 25,000 देकर घर ले आयें ब्रांड न्यू Royal Enfield 350, जानिए क्या है स्कीम?

बुलेट की सवारी को वैसे भी 'राजा की सवारी' कहा जाता है. और इस राजा सवारी की सवारी अब आप सिर्फ 25 हजार रुपये की कीमत अदा कर, कर सकते हैं. Royal Enfield देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी है.

By Abhishek Anand | August 13, 2023 4:37 PM

Royal Enfield Bullet : आपके पास मोटरसाइकिल है और उसमें भी बुलेट है, तो बात ही कुछ और है. और, यदि बुलेट नहीं है, तो आप इसे खरीदकर शानदार सवारी के साथ लंबी दूरी का सफर तय कर सकते हैं. बुलेट की सवारी को वैसे भी ‘राजा की सवारी’ कहा जाता है. और इस राजा सवारी की सवारी अब आप सिर्फ 25 हजार रुपये की कीमत अदा कर, कर सकते हैं.

Royal Enfield देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता

Royal Enfield देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता कंपनी है. अगर आप भी एक क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की कीमत से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल के साथ उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट देकर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं.

शुरुआती कीमत 1,68,970 रुपये

यहां हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट के बारे में जो इसका टॉप मॉडल है. इस मॉडल की शुरुआती कीमत 1,68,970 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 1,94,279 रुपये हो जाती है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपको 1.94 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास इतनी रकम नहीं है या इतनी रकम खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए यह बाइक आप महज 25 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं.

मात्र 25,000 रुपये डाउन पेमेंट 

अगर आपके पास 25 हजार रुपये हैं और इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस रकम के आधार पर 1,69,279 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकती है. इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा. लोन अप्रूव होने के बाद आपको Royal Enfield Bullet 350 टॉप मॉडल के लिए 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 3 साल की अवधि के दौरान हर महीने 5,438 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी.

Royal Enfield Bullet 350: इंजन स्पेसिफिकेशन 

इस क्रूजर बाइक में कंपनी ने 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो 19.36 पीएस की पावर और 28 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को दिया गया है.

Royal Enfield Bullet 350: माइलेज

रॉयल एनफील्ड का दावा है कि यह क्रूजर बाइक 38 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है.

Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!

Next Article

Exit mobile version