Flipkart Amazon के टक्कर में Reliance का बड़ा दांव, ऑनलाइन डिलीवरी सेगमेंट में मारी जबरदस्त एंट्री

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने किराना सामान के ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र की कंपनी डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर में खरीदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 10:48 PM

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने ऑन-डिमांड डिलीवरी स्टार्टअप डंजो (Dunzo) में 24 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इसके साथ ही देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट ग्रुप रिलांयस की अब रैपिड डिलीवरी सेगमेंट में भी एंट्री हो जाएगी. रैपिड डिलीवरी के सेगमेंट में पिछले कुछ समय से काफी स्टार्टअप लॉन्च हुए हैं और इनवेस्टर्स भी इस सेगमेंट में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने किराना सामान के ऑनलाइन डिलीवरी कारोबार में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए इस क्षेत्र की कंपनी डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,488 करोड़ रुपये) में खरीदी है.

Also Read: Amazon, Flipkart, JioMart को टक्कर देने आ रहा TATA Group, लॉन्च करेगा Super App

दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि डंजो ने हाल में वित्त जुटाने के कार्यक्रम के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की अगुवाई में 24 करोड़ डॉलर जुटाये थे. इसमें कहा गया, रिलायंस रिटेल ने 1,488 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डंजो में 25.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

निवेश के अलावा डंजो और रिलायंस रिटेल कुछ व्यावसायिक साझेदारियों में भी प्रवेश करेंगे. इस अधिग्रहण के तहत डंजो जियोमार्ट के मर्चेंट नेटवर्क के लिए अंतिम छोर तक आपूर्ति की सुविधा भी देगी. रिलायंस रिटेल निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, हम उपभोग के तरीकों में बदलाव देख रहे हैं. यह ऑनलाइन हो रहा है. हम इस क्षेत्र में डंजो के काम से प्रभावित हैं.

डंजो देश में काम करने वाली कंपनी है और हम उनकी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में उनका समर्थन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, डंजो के साथ साझेदारी के जरिये रिलायंस रिटेल को उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी. साथ ही हमारे व्यापारियों को डंजो के हाइपरलोकल डिलीवरी नेटवर्क तक पहुंच प्राप्त होगी.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Reliance Jio के ऑनलाइन ग्रोसरी प्लैटफॉर्म JioMart ऐप ने लॉन्च होते ही बनाया यह रिकॉर्ड

Next Article

Exit mobile version