Auto Sales: यात्री वाहनों की बिक्री 11% बढ़कर 3.35 लाख इकाई, ये कंपनियां रहीं आगे

एक साल पहले की तुलना में बीते महीने कुल वाहन बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख इकाई के पार पहुंच गई. फरवरी के महीने में वाहनों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2023 5:06 PM

Auto Sales: मजबूत मांग आने से फरवरी में यात्री वाहनों की थोक बिक्री ने रफ्तार भरते हुए 3.35 लाख वाहनों का आंकड़ा पार कर लिया. सभी प्रमुख वाहन विनिर्माताओं ने सालाना आधार पर बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. एक साल पहले की तुलना में बीते महीने कुल वाहन बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 3.35 लाख इकाई के पार पहुंच गई. फरवरी के महीने में वाहनों की थोक बिक्री का यह रिकॉर्ड आंकड़ा है.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,55,114 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,40,035 इकाई रही थी. हालांकि फरवरी, 2023 में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत घटकर 17,207 वाहन रह गया जबकि एक साल पहले यह 24,021 इकाई था.

Also Read: Auto Sales: इस एक एसयूवी ने चमका दी कंपनी की किस्मत, 75 प्रतिशत बढ़ी बिक्री

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक कंपनी 15.08 लाख वाहनों की आपूर्ति कर चुकी है जो एक साल पहले की समान अवधि के 12.27 लाख वाहनों के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है.

हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि वाहन ऋण पर ब्याज की दरें बढ़ने से नयी कारों की मांग पर थोड़ा असर पड़ा है. इसके अलावा सेमीकंडक्टर की उपलब्धता कम होने से अब भी उत्पादन प्रभावित हो रहा है.

Also Read: Bajaj Auto की बिक्री फरवरी में घटी, कंपनी ने बतायी क्या रही वजह

ह्युंडई मोटर इंडिया की भी घरेलू बाजार में बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 47,001 इकाई हो गई. फरवरी, 2022 में यह आंकड़ा 44,050 इकाइयों का था. कंपनी ने कहा कि फरवरी, 2023 में उसने भारत से 10,850 वाहनों का निर्यात भी किया, जो एक साल पहले के 9,109 वाहनों की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है.

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में उसकी घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री (इलेक्ट्रिक वाहन सहित) 43,140 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में यह आंकडा 40,181 इकाई था.

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने घरेलू बाजार में फरवरी में 30,358 यात्री वाहनों की आपूर्ति की जो एक साल पहले के 27,663 इकाई की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. एमएंडएम के ऑटोमोटिव खंड के प्रमुख विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी की बिक्री में एसयूवी खंड की हिस्सेदारी काफी अहम है और वह लगातार 30,000 एसयूवी की बिक्री कर रही है. हाल ही में पेश थार आरडब्ल्यूडी और एक्सयूवी400 को भी ग्राहकों का अच्छा समर्थन मिल रहा है.

किआ इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 24,600 इकाई हो गई. कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा कि उद्योग जगत की 10 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में किआ का 35.8 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल करना उपभोक्ताओं के भरोसे को दर्शाता है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बाजार में थोक बिक्री 75 प्रतिशत बढ़कर 15,338 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि ग्राहकों से मिल रहे अच्छे समर्थन के बल पर कंपनी को चौथी तिमाही का जोरदार समापन करने की उम्मीद है.

दोपहिया खंड में बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में 1,53,291 वाहनों की बिक्री की जो फरवरी 2022 के 1,12,747 आंकड़े की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है. टीवीएस मोटर की घरेलू बाजार में बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 2,21,402 इकाई हो गई, जबकि साल भर पहले उसने 1,73,198 वाहन बेचे थे. हालांकि, कंपनी के स्कूटरों की तुलना में उसकी मोटरसाइकिल की बिक्री घटी है.

वहीं अपनी दमदार मोटरसाइकिल के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 64,436 इकाई हो गई, जो साल भर पहले 52,135 इकाई थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version