Hero Bike से इलाका नाप देते हैं Panchayat Season 3 के सचिव जी, जानें कैसे?

Panchayat Season 3 Hero Bike: पंचायत सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी हाल में जारी लुक में इसके सचिव जी हीरो बाइक से इलाका नापते नजर आ रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | February 24, 2024 9:30 AM

Panchayat Season 3 Hero Bike: ओटीटी सीरीज ‘पंचायत’ सीजन थ्री का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा. अभी हाल ही के दिनों में बहुप्रतीक्षित सीरिलय का अमेजन प्राइम वीडियो का पहला लुक जारी किया है. इस हल्की सी झलक में पंचायत सीरीज के सचिव जी कांधे पर बैग लटकाए हुए पूरा इलाका नाप देते हैं. इस सीरीज में सचिव पंकज त्रिपाठी का रोल जितेंद्र कुमार निभा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि पंचायत सीरीज के सचिव जी हीरो के मोटरसाइकिल से पूरे इलाके को नाप देते हैं, उस मोटरसाइकिल का नाम हीरो पैशन प्लस है. यह इसका पुराना मॉडल है. हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल ही हीरो पैशन को नए अवतार में री-लॉन्च कर दिया है, लेकिन उसने इसका प्रोडक्शन 2020 में ही बंद कर दिया था. आइए, देखते हैं कि पंचायत सीजन-3 के सचिव जी की मोटसाइकिल के नए अवतार की खासियत क्या है.

Hero Bike: हीरो पैशन प्लस 100 सीसी की कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के कारण 2020 की शुरुआत में ही पैशन प्लस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. हालांकि, यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग पॉपुलर बाइक्स में से एक है. ग्राहकों की डिमांड पर हीरो मोटोकॉर्प ने इसे 100सीसी वाले इंजन के साथ एक नए अवतार में पिछले साल ही बाजार में लॉन्च किया है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 75,131 है.

Hero Bike: हीरो पैशन प्लस 100 सीसी का डिजाइन

हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो पैशन प्लस 100 सीसी को इसकी पुरानी डिजाइन लैंग्वेज बरकरार रखा है, जिसकी बॉडी पैनल पर कंपनी ने कुछ नए ग्राफिक्स को जोड़ा गया है. इसके अलावा, कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें पहला स्पोर्ट्स रेड, दूसरा ब्लैक नेक्सस ब्लू और तीसरा कलर ऑप्शन ब्लैक हैवी ग्रे शामिल है.

Also Read: Cheapest Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स, Hero से लेकर Honda तक, जानें सारे डीटेल

Hero Bike: हीरो पैशन प्लस 100 सीसी का इंजन

हीरो पैशन प्लस में हीरो मोटोकॉर्प ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2सीसी का इंजन दिया है. यह इंजन एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है, जो 7.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. बताया जाता है कि नए इंजन के साथ ये बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.

Also Read: Hero Bikes Price List: नए साल में HERO की बाइक लेने का कर रहे हैं प्लान? यहां चेक करें प्राइस लिस्ट

Hero Bike: हीरो पैशन प्लस 100 सीसी का ब्रेक और सस्पेंशन

हीरो पैशन प्लस 100 सीसी के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है, जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है. सस्पेंशन में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है. 100सीसी सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला होंडा शाइन 100, टीवीएस रेडियन और बजाज प्लेटिना के साथ है.

Next Article

Exit mobile version