MG Comet EV: आ गई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, यहां जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक की डीटेल

MG Motors ने भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. MG ZS EV के बाद यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. कई बेहतरीन फीचर्स से लैस यह कार 7.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है. MG Comet EV Price mg motor

By Rajeev Kumar | April 28, 2023 10:23 AM

MG Comet EV Launch Price Features: ब्रिटिश कार कंपनी एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) लॉन्च कर दी है. एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) के बाद यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. कई बेहतरीन फीचर्स से लैस यह कार 7.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई है. कार के लिए बुकिंग 15 मई से शुरू कर दी जाएगी.

MG Comet EV : क्या है खास?

एमजी की नयी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में कई खास फीचर्स दिये गए हैं. कार के इंटीरियर में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल आईपॉड इंस्पायर्ड स्टीयरिंग बटन्स, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, स्पीकर मिलते हैं. एक्सटीरियर की बात करें, तो इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं.

Also Read: MG ZS EV का सबसे सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज की डीटेल्स
फुल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज

MG Comet EV में कंपनी ने 17.3 Kwh की मोटर दी है. इसे फुल चार्ज करने में लगभग सात घंटे का समय लगता है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी ने इस कार को 7.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. आपको बता दें कि यह इंट्रोडक्ट्री कीमत है, कुछ समय बाद कार की कीमतों में बदलाव संभव है. कार के लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और मई महीने से ही चुनिंदा शहरों में डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version