Holi के हुड़दंग में अगर भीग गया हो आपका फोन, तो करें यह उपाय

Smartphone Tips And Tricks: अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है और होली के हुड़दंग में गलती से अगर आपके फोन में पानी चला गया हो, तो हम बताते हैं कि क्या करें और क्या न करें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 2:04 PM

Wet Smartphone Rescue: वैसे तो आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स वॉटरप्रूफ ही बनकर आते हैं, लेकिन अगर आपका फोन वॉटरप्रूफ नहीं है और होली के हुड़दंग में गलती से अगर आपके फोन में पानी चला गया हो, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति में क्या करें और क्या न करें, जिससे आपका स्मार्टफोन खराब न हो.

सबसे पहले फोन की बैटरी निकाल दें

होली खेलने के दौरान अगर फोन में पानी चला गया हो तो बैटरी, सिम और मेमोरी कार्ड निकाल कर फोन को थोड़ी देर धूप में छोड़ दें. आजकल डिटैचेबल बैटरी वाले फोन नहीं आते, ऐसे में आप सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल कर फोन को थोड़ी देर धूप में रख सकते हैं.

Also Read: Xiaomi लायी 11 हजार से सस्ता स्मार्टफोन Redmi 10, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें

भीगे हुए फोन को सुखाने के लिए कई बार लोग हेयर ड्रायर या आग से सेंकते हैं. ऐसा करना बिल्कुल सही नहीं होता. फोन में काफी हल्के कंपोनेंट लगे होते हैं, जो हेयर ड्रायर या आग से खराब हो सकते हैं.

फोन को चावल में डाल दें

होली खेलने के दौरान अगर फोन के ऊपर थोड़ा-बहुत रंग या पानी पड़ा हो, तो उसे चावल में डाल दें. कुछ देर चावल में डालकर सुखाने से फोन में पानी जाने का खतरा कम हो जाता है. चावल फोन में मौजूद पानी को सोख लेता है. कुछ देर बाद फोन को निकाल कर उसे अच्छी तरह से साफ करें और फिर ऑन करें.

चार्जर का उपयोग न करें

अगर फोन में थोड़ा भी पानी या रंग गया है, तो चार्जर का इस्तेमाल हरगिज न करें. इससे फोन में शॉट-सर्किट का खतरा हो सकता है. जब आप आश्वस्त हो जाएं कि पानी सूख चुका है, तब ही इसे ऑन करें जब ऑन हो जाए, तभी चार्जर यूज करें.

Also Read: JIO लाया दो नये प्रीपेड प्लान, 912.5GB डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Next Article

Exit mobile version