आधा भारत नहीं जानता हाईवे पर क्याें लगाये जाते हैं पौधे, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद
Highway Plants Use: राष्ट्रीय राजमार्गों पर पौधे और झाड़ियां सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और रोजगार का साधन हैं. ग्रीन हाईवे पॉलिसी से भारत का सफर और सुरक्षित और हरित बन रहा है
Highway Plants Use: क्या आप जानते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों के किनारे लगे पौधे और झाड़ियां सिर्फ सुंदरता के लिए नहीं होते? ज्यादातर लोग इन्हें हरियाली का हिस्सा मानते हैं, लेकिन असल में ये सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की सबसे बड़ी ढाल हैं. भारत सरकार की ग्रीन हाईवे पॉलिसी 2015 ने इस सोच को नयी दिशा दी है, और अब तक लाखों पौधे लगाये जा चुके हैं. आइए जानें वो कारण, जिनके बारे में बहुत कम लोग वाकिफ हैं.
हेडलाइट्स की चमक से बचाव
रात में सामने से आती तेज रोशनी ड्राइवर को भ्रमित कर सकती है. सड़क के किनारे पर लगी झाड़ियां इस चमक को रोकती हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना घट जाती है. यह एक ऐसा पहलू है जिसे आम लोग शायद ही जानते हों.
पशुओं को सड़क से दूर रखना
कांटेदार पौधे और घनी झाड़ियां पशुओं को सड़क पार करने से रोकती हैं. इससे अचानक टकराव की घटनाएं कम होती हैं. यह प्राकृतिक बैरियर ग्रामीण इलाकों में बेहद कारगर साबित होता है.
धूल और प्रदूषण पर लगाम
पेड़-पौधे हवा में मौजूद धूल और जहरीले कणों को सोख लेते हैं. यात्रियों को साफ हवा मिलती है और आसपास का वातावरण भी बेहतर होता है. यह लाभ अक्सर लोगों की नजर से छिपा रहता है.
शोरगुल से राहत
झाड़ियां और पेड़ प्राकृतिक नॉइज बैरियर की तरह काम करते हैं. वाहनों का शोर आसपास के इलाकों तक कम पहुंचता है और लोगों को शांति मिलती है. यह असर आमतौर पर यात्रियों को महसूस तो होता है, लेकिन कारण बहुत कम लोग जानते हैं.
मिट्टी की मजबूती और रोजगार
पौधे मिट्टी को पकड़कर रखते हैं, जिससे बारिश और हवा से होने वाला कटाव रुकता है. सड़क की स्थिरता बनी रहती है. साथ ही, इस योजना ने स्थानीय लोगों को पौधारोपण और देखभाल में रोजगार भी दिया है. इस तरह, हरियाली अब विकास और सुरक्षा दोनों की गारंटी है.
तो, अगली बार जब आप हाईवे पर पौधों की कतार देखें, याद रखिए कि वे सिर्फ सजावट नहीं हैं. वे सुरक्षा, पर्यावरण और सड़क की मजबूती के लिए बेहद जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें: हाइवे पर प्लॉट है? जानें कितनी दूरी पर बना सकते हैं मकान या दुकान
यह भी पढ़ें: 2-Wheeler चोरी क्यों होते हैं? अपनी गाड़ी चोरों से बचाने के 9 जबरदस्त तरीके
