Google ने बताया, Play Store से क्यों हटाया Mitron और Remove China Apps

Remove China Apps, Mitron App, Google Play Store: गूगल ने मित्रों (Mitron) प्ले स्टोर से रिमूव चाइना ऐप्स (Remove China) को हटाने के बाद कहा है कि उसकी नीति के तहत ऐसे ऐप स्वीकार्य नहीं हैं, जो अन्य ऐप को हटाने की पैरवी करते हों. गूगल ने एक बयान में बताया कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐसे ऐप हटाये हैं, जो उसकी नीति का उल्लंघन करते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2020 4:40 PM

Remove China Apps, Mitron App, Google Play Store: गूगल ने मित्रों (Mitron) प्ले स्टोर से रिमूव चाइना ऐप्स (Remove China) को हटाने के बाद कहा है कि उसकी नीति के तहत ऐसे ऐप स्वीकार्य नहीं हैं, जो अन्य ऐप को हटाने की पैरवी करते हों.

गूगल ने एक बयान में बताया कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐसे ऐप हटाये हैं, जो उसकी नीति का उल्लंघन करते हैं. उसने कहा कि हाल में ऐप को हटाने के मामलों पर विशेषकर भारत में काफी ध्यान गया, ऐसे में उसने अपनी कार्रवाई पर यह स्पष्टीकरण जारी करना जरूरी समझा है.

Also Read: Mitron और Remove China Apps की Play Store से छुट्टी

हालांकि गूगल ने स्पष्टीकरण में ‘रिमूव चाइना ऐप्स’ और ‘मित्रों’ को प्ले स्टोर से हटाये जाने का जिक्र नहीं किया. ‘रिमूव चाइना ऐप्स’ एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन के गेमिंग ऐप और अन्य सॉफ्टवेयर ऐप को हटाने में मदद करता है.

‘मित्रों ऐप’ को टिक टॉक का भारतीय विकल्प बताया जा रहा था. ये दोनों ऐप हाल ही में प्ले स्टोर से गायब हो गए. प्ले स्टोर से हटने से पहले इन दोनों ऐप को भारत में लाखों बार डाउनलोड किया गया था.

Also Read: Remove China Apps: स्मार्टफोन से चाइनीज ऐप्स की छुट्टी करनेवाला यह ऐप चर्चा में क्यों है?

गूगल प्ले के उपाध्यक्ष समीर सामंत ने इस बारे में कहा कि जब कोई ऐप अन्य ऐप को हटाने की पैरवी करता है या इस तरह की हरकतों को बढ़ावा देता है, तो गूगल इसे डेवलपरों और उपभोक्ताओं के अपने समुदाय के हितों के प्रतिकूल मानती है. उन्होंने इससे पहले इस सप्ताह कहा था कि एक वीडियो ऐप को तकनीकी नीति के कई उल्लंघन के कारण प्ले स्टोर से हटाया गया है.

आपको बता दें कि मित्रों और रिमूव चाइना ऐप्स को हाल ही में भारत में चाइना विरोधी भावनाओं की उफान की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल हुई है.

Also Read: भारत-चीन तनाव से ‘मित्रों’ को फायदा, टिकटॉक छोड़ने वाले ज्यादातर कर रहे इसे डाउनलोड

Next Article

Exit mobile version