सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान : 47 रुपये में BSNL यूजर्स को मिलेगा 14GB डेटा और फ्री कॉलिंग

Cheapest Prepaid Plan, BSNL: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने बहुत सस्ता प्रीपेड प्लान पेश किया है. बीएसएनएल इस प्लान को FRC यानी फर्स्ट रीचार्ज प्लान के तहत लेकर आयी है. इसकी कीमत 47 रुपये है, लेकिन इसका फायदा बीएसएनएल के केवल नये यूजर्स ही उठा सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 8:37 AM

Cheapest Prepaid Plan, BSNL: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने बहुत सस्ता प्रीपेड प्लान पेश किया है. बीएसएनएल इस प्लान को FRC यानी फर्स्ट रीचार्ज प्लान के तहत लेकर आयी है. इसकी कीमत 47 रुपये है, लेकिन इसका फायदा बीएसएनएल के केवल नये यूजर्स ही उठा सकेंगे.

BSNL का रीचार्ज अगर आप पहली बार करा रहे हैं, तो आपको 47 रुपये वाले फर्स्ट रीचार्ज का लाभ मिलेगा. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 14GB डेटा की सुविधा मिलेगी. यही नहीं, इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. इसके साथ ही, प्लान में रोजाना 100 SMS का बेनिफिट भी मिलेगा.

BSNL ने 47 रुपये वाले इस सस्ते प्लान को अभी तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल में ही उपलब्ध किया है, जहां 31 मार्च 2021 तक यह प्रमोशनल ऑफर के रूप में लागू होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही अन्य सर्कल्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Also Read: BSNL का सस्ता प्लान : 153 रुपये में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा FREE

Next Article

Exit mobile version