Bajaj Chetak Electric: 2000 रुपये में बुक करें बजाज चेतक ई-स्कूटर, पुणे-बेंगलुरु के बाद इस शहर में बुकिंग शुरू

Bajaj Chetak Scooter Booking: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने नागपुर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की वेबसाइट www.chetak.com पर 2,000 रुपये में बुकिंग कर सकते हैं. इससे पहले पुणे, बेंगलुरु में चेतक स्कूटर के बुकिंग स्लॉट 48 घंटे से भी कम समय में भर गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 7:29 AM

Bajaj Chetak Scooter Booking: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने नागपुर में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट www.chetak.com पर 2,000 रुपये में इस वाहन की बुकिंग कर सकते हैं. इससे पहले पुणे और बेंगलुरु में चेतक स्कूटर के बुकिंग स्लॉट 48 घंटे से भी कम समय में भर गए. नागपुर में भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है.

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, बेंगलुरु और पुणे में उभोक्ताओं की शानदार प्रतिक्रिया के बाद हम चेतक को नागपुर लाकर काफी खुश हैं. इसके बाद इसे अन्य शहरों में भी उतारा जाएगा. चेतक इलेक्ट्रिक वाहन दो संस्करणों- प्रीमियम और अर्बन में नागपुर में चेतक की कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है. इस वाहन की शोरूम कीमत 1,42,998 रुपये से शुरू होती है.

Bajaj Chetak EV बैटरी और स्पीड

बजाज चेतक ई-स्कूटर में एक 3.8kW का पावर और 4.1kW पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. चेतक ई-स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है. फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर तक और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. स्कूटर के बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं और फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसकी बैटरी सिर्फ एक घंटे में 25% तक चार्ज हो जाती है. इस बैटरी पर फर्स्ट रजिस्टर्ड ऑनर के लिए कंपनी 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.

Also Read: Ola Scooter Bookings: ओला के नये ई-स्कूटर के लिए 24 घंटे में मिलीं एक लाख से अधिक बुकिंग
Bajaj Chetak स्कूटर की कीमत

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. कीमत बढ़ने के बाद अब पुणे में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,42,998 रुपये है. इससे पहले इस स्कूटर की कीमत में मार्च 2021 में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी. चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के Urbane ट्रिम की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,998 रुपये है, जबकि टॉप-एंड Premium की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है.

TVS iQube, Ather 450X से मुकाबला

बजाज चेतक कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया था. इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एंट्री-लेवल Urbane (अर्बन) वेरिएंट और टॉप-एंड Premium (प्रीमियम) वेरिएंट. भारतीय बाजार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मुख्य रूप से TVS iQube और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है. (भाषा इनपुट के साथ )

Also Read: Bajaj Chetak और TVS iQube में से कौन Electric Scooter है बेस्ट? यहां जानें कीमत और खूबियों में अंतर

Next Article

Exit mobile version