Amazon Great Indian Festival Sale 17 अक्टूबर से होगा शुरू

Amazon Great Indian Festival : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की हर साल आयोजित होनेवाली सेल 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' इस साल 17 अक्टूबर से होगी. 'प्राइम' मेंबर्स के लिए यह एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को ही शुरू होगी.

By Agency | October 7, 2020 3:52 PM

Amazon Great Indian Festival : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की हर साल आयोजित होनेवाली सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ इस साल 17 अक्टूबर से होगी. ‘प्राइम’ मेंबर्स के लिए यह एक दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को ही शुरू होगी. गौरतलब है कि त्योहारी मौसम में ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी सालाना सेल का आयोजन करती हैं.

अमेजन की प्रतिद्वंदी वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट की सालाना सेल ‘बिग बिलियन डेज’ भी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक है. वहीं, स्नैपडील ने भी अपनी पहली सालाना सेल लगाने की घोषणा की है.

अमेजन डॉट इन ने इस साल पिछले सालों की तरह सेल की आखिरी तारीख घोषित नहीं की है. कंपनी ने वर्चुअल कार्यक्रम में कहा कि यह सेल ‘महीने भर’ चलेगी और दशहरा एवं दिवाली के त्यौहारी मौसम में बनी रहेगी. कंपनी को इस साल सेल में 6.5 लाख से अधिक विक्रेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

Also Read: Great Indian Festival सेल के लिए Amazon ने की यह बड़ी तैयारी…

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा, इस साल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हमारे विक्रेताओं, सहयोगियों के लिए देशभर के करोड़ों ग्राहकों तक पहुंचने का मौका है. हमारे मंच से जुड़े विक्रेता इसे लेकर काफी रोमांचित हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह उन्हें कारोबार बढ़ाने में मदद करेगा. हमारे ग्राहकों के लिए हमारी कोशिश उनकी जरूरत का हर सामान मंच पर उपलब्ध कराना और सुरक्षित तरीके से उनके घर तक पहुंचाना होगी.

नील्सन के एक हालिया सर्वेक्षण का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उसके विक्रेता इस त्यौहारी मौसम को लेकर काफी आशावान हैं. तिवारी ने कहा, सर्वेक्षण के मुताबिक मंच से जुड़े 85 प्रतिशत से अधिक लघु और मध्यम कारोबारियों को नए ग्राहकों तक पहुंच बनाने और बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. 74 प्रतिशत से अधिक को कारोबार में सुधार होने जबकि 78 प्रतिशत को उनके उत्पादों के मंच पर बेहतर तरीके से दिखने में सुधार होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version