आसुस जेनवॉच अगले साल भारत में

देश में स्मार्टवॉच की बढ़ती मांग को देखते हुए ताइवान की कंपनी आसुस अगले साल की शुरु आत में अपना जेनवॉच भारत में उतारेगी, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी. जेनवॉच आसुस का पहला वेअरेबल डिवाइस है, जिसे एंड्रॉयड 4.3 या इससे ऊपर के प्लैटफॉर्म पर चलनेवाले स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:38 AM
देश में स्मार्टवॉच की बढ़ती मांग को देखते हुए ताइवान की कंपनी आसुस अगले साल की शुरु आत में अपना जेनवॉच भारत में उतारेगी, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी. जेनवॉच आसुस का पहला वेअरेबल डिवाइस है, जिसे एंड्रॉयड 4.3 या इससे ऊपर के प्लैटफॉर्म पर चलनेवाले स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है.
आसुस के दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रमुख व कंट्री मैनेजर (सिस्टम बिजनस ग्रुप, भारत) पीटर चांग ने बताया, हम इसे पेश करने की योजना और कीमत पर अभी काम कर रहे हैं. यह एंड्रॉयड फोन के साथ काम करेगी और हमें अगले साल की शुरु आत में इसे पेश किये जाने की उम्मीद है. जेनवॉच भारत में मोटो 360, एलजी जी वॉच और सैमसंग गियर लाइव से प्रतिस्पर्धा करेगा.