10.99 लाख रुपये में Kia Seltos ने मारी एंट्री, डिजाइन और फीचर्स में Tata Sierra को दे रहा सीधी टक्कर
2026 Kia Seltos Price: Kia India ने अपनी मोस्ट-पॉपुलर सेकेंड जेनरेशन Kia Seltos की कीमतों का ऑफिशियली ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस मॉडल को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं, ग्राहक इस मॉडल को 25000 रुपये में बुक कर सकते हैं. जानिए इसके फीचर्स और प्राइस डिटेल्स.
2026 Kia Seltos Price: Kia India ने आखिरकार इंडियन मार्केट में अपनी सेकेंड जेनरेशन 2026 Kia Seltos को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस मोस्ट-पॉपुलर मॉडल की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इस SUV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. सेकेंड जेनरेशन Kia Seltos में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक बड़े बदलाव किए गए हैं. जहां बाहर की तरफ बिल्कुल नया और बोल्ड डिजाइन देखने को मिलता है, वहीं अंदर नया केबिन लेआउट और ढेरों लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं. यह SUV अब नए K3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिससे स्पेस, कम्फर्ट और ड्राइविंग एक्सपीरियंस और बेहतर होने की उम्मीद है.
बता दें नई Kia Seltos की बुकिंग 11 दिसंबर से ही शुरू हो चुकी है, जिसे ग्राहक 25,000 रुपये की बुकिंग अमाउंट पर बुक कर सकते हैं. ग्राहक इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी Kia डीलरशिप पर जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.
2026 Kia Seltos: क्या है कीमत?
इस नये मॉडल की कीमत कि बात करें, तो इंडियन मार्केट में 2026 Kia Seltos की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. खास बात यह है कि पुराने मॉडल के मुकाबले कंपनी ने नई Seltos की कीमत सिर्फ 20,000 रुपये ज्यादा रखी है, जो इसके बिल्कुल नये डिजाइन, एडवांस फीचर्स और ओवरऑल अपग्रेड्स को देखते हुए पूरी तरह जायज मानी जा रही है.
वेरिएंट्स के हिसाब से नई Seltos के Smartstream G1.5 पेट्रोल 6-स्पीड मैनुअल HTE वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹10.99 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसी इंजन में HTE(O) की कीमत ₹12.09 लाख और HTK वेरिएंट की कीमत ₹13.09 लाख रखी गई है, जबकि HTK(O) की कीमत ₹14.19 लाख तय की गई है. टॉप Tech-Line में HTX वेरिएंट ₹15.59 लाख और ADAS पैक के साथ HTX(A) की कीमत ₹16.69 लाख तक जाती है.
वहीं, ऑटोमैटिक सेगमेंट में Smartstream G1.5 iVT वेरिएंट्स की कीमत ₹13.39 लाख से शुरू होकर GTX/X-Line में ₹18.39 लाख और GTX(A)/X-Line (ADAS पैक) में ₹19.49 लाख तक जाती है. वहीं, ज्यादा पावर चाहने वालों के लिए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (T-GDi) इंजन में 6MT की कीमत ₹12.89 लाख से शुरू होती है और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ यह ₹16.29 लाख से लेकर ₹19.99 लाख (टॉप वेरिएंट) तक जाती है.
डीजल सेगमेंट में 1.5-लीटर CRDi VGT इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल की कीमत ₹12.59 लाख से शुरू होकर HTX(A) में ₹18.29 लाख तक है. वहीं, 6-स्पीड ऑटोमैटिक (6AT) डीजल वेरिएंट्स की कीमत ₹14.19 लाख से शुरू होकर GTX(A)/X-Line ADAS पैक में ₹19.99 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
2026 Kia Seltos: डिजाइन में बड़ा और बोल्ड बदलाव
2026 मॉडल Kia Seltos अब पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक में नजर आ रही है. इसका नया फ्रंट डिजाइन कंपनी की ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज को दिखाता है, जिसमें सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल के साथ वर्टिकल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं. सीधी और ऊंची स्टांस SUV को रोड पर दमदार प्रेजेंस देती है. इसके अलावा, साइड प्रोफाइल में नये 18-इंच अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं, जबकि रियर में अपडेटेड टेलगेट और कनेक्टेड टेललाइट्स SUV को प्रीमियम फिनिश लुक दे रही है. फ्रंट और रियर दोनों में नये बंपर्स के साथ गनमेटल फिनिश स्किड प्लेट्स दी गई है, जो इसके रफ एंड टफ कैरेक्टर को दिखाती है.
डिजाइन को और क्लीन व फ्यूचरिस्टिक बनाने के लिए इसमें स्लीक बॉडी पैनल्स, बॉडी के साथ फ्लश-फिट डोर हैंडल्स, हल्की फ्लैटर रूफलाइन, पैनोरमिक सनरूफ, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना शामिल किए गए हैं. इसके अलावा, शोल्डर लाइन और विंडो लाइन्स में हल्का बदलाव किया गया है, जिससे SUV ज्यादा फ्रेश और डायनामिक दिखती है. नई Kia Seltos में 10 बॉडी कलर ऑप्शंस मिलेंगे, जिनमें दो नये शेड Morning Haze और Magma Red शामिल हैं, जो इसके स्टाइल को और खास बनाते हैं.
2026 Kia Seltos: डाइमेंशन्स और इंटीरियर
नई जनरेशन 2026 Kia Seltos को K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और साइज के मामले में यह पहले से ज्यादा दमदार बनकर सामने आई है. SUV की लंबाई अब 4,460 मिमी हो गई है, जिससे यह अब अपने सेगमेंट की सबसे लंबी SUV बन गई है. इसकी चौड़ाई 1,830 मिमी और ऊंचाई 1,635 मिमी रखी गई है. इसके अलावा व्हीलबेस को 80 मिमी बढ़ाकर 2,690 मिमी कर दिया गया है, जिससे केबिन के अंदर ज्यादा स्पेस और बेहतर कम्फर्ट मिलता है.
इंटीरियर की बात करें, तो सेकेंड जनरेशन Kia Seltos का केबिन पूरी तरह से नया और ज्यादा प्रीमियम नजर आता है. इसमें री-डिजाइन डैशबोर्ड, ड्यूल-टोन थीम और सॉफ्ट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है. SUV में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिस पर ऑफ-सेट Kia लोगो दिया गया है.इस SUV का सबसे बड़ा हाइलाइट है 30-इंच का इंटीग्रेटेड ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, जो एक सिंगल कर्व्ड डिस्प्ले में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन को जोड़ता है. साथ ही जरूरी फंक्शन्स के लिए फिजिकल बटन और रोटरी कंट्रोल भी दिए गए हैं.
2026 Kia Seltos: फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत
फीचर्स के मामले में 2026 Kia Seltos सेगमेंट में काफी आगे नजर आती है. इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), पावर्ड ड्राइवर सीट, ORVM मेमोरी फंक्शन, 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, रियर रिक्लाइनिंग सीट्स और स्मार्ट प्रॉक्सिमिटी की अनलॉक जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ESP, हिल-स्टार्ट असिस्ट, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, OTA अपडेट्स और लेवल-2 ADAS फीचर्स जैसे लेन-कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और नेविगेशन-बेस्ड स्मार्ट क्रूज कंट्रोल दिए गए हैं. इसके साथ ही स्नो, मड और सैंड जैसे ट्रैक्शन मोड्स भी मौजूद हैं.
2026 Kia Seltos: पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें, तो नई Kia Seltos में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 115 hp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 hp और 253 Nm का दमदार आउटपुट जेनरेट करता है. इसके अलावा, 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल (MT), iVT, DCT और ऑटोमैटिक (AT) जैसे कई ऑप्शन दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Top 5 Cars in 2025: इलेक्ट्रिक से लेकर SUV तक, इस साल इन गाड़ियों ने मचाया तहलका
