रॉल्सरॉयस करेगी 4,600 कर्मचारियों की छंटनी

लंदन : विमान इंजन बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस ने कहा कि वह 2020 तक 4,600 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है. कंपनी हालिया वर्षों में पहले ही हजारों छंटनी की घोषणा कर चुकी है. समूह ने जारी बयान में कहा , ‘‘ रॉल्स रॉयस प्रस्तावित पुनर्गठन के साथ गति एवं सहजता के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2018 1:58 PM

लंदन : विमान इंजन बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस ने कहा कि वह 2020 तक 4,600 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है. कंपनी हालिया वर्षों में पहले ही हजारों छंटनी की घोषणा कर चुकी है. समूह ने जारी बयान में कहा , ‘‘ रॉल्स रॉयस प्रस्तावित पुनर्गठन के साथ गति एवं सहजता के नये चरण की घोषणा करती है.

इस पुनर्गठन से कंपनी को बेहतर आय होगी तथा मुनाफा के साथ ही नकदी प्रवाह बेहतर होगा. ” कंपनी ने कहा कि इससे 2020 तक उसे खर्च में सालाना 40 करोड़ पौंड की बचत होगी. कंपनी विमानों के इंजन की मांग में कमी आने से इधर कुछ समय से संकट का सामना कर रही है. इसके इंजन का इस्तेमाल एयरबस और बोइंग जैसी विमान निर्माता कंपनियां करती हैं.

Next Article

Exit mobile version