एचडीफसी बैंक बिहार में 100 सरकारी स्कूलों का डिजिटलीकरण करेगा

पटना : एचडीफसी बैंक अपने कार्यक्रम परिवर्तन के तहत बिहार में 100 सरकारी स्कूलों का डिजिटलीकरण करेगा. एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड (पूर्व एवं पूर्वोत्तर) संदीप कुमार के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए एचडीएफसी बैंक की समूह की प्रमुख (सीएसआर) आशिमा भट्ट ने बताया कि शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत एचडीएफसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 10:06 PM

पटना : एचडीफसी बैंक अपने कार्यक्रम परिवर्तन के तहत बिहार में 100 सरकारी स्कूलों का डिजिटलीकरण करेगा. एचडीएफसी बैंक के ब्रांच बैंकिंग हेड (पूर्व एवं पूर्वोत्तर) संदीप कुमार के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए एचडीएफसी बैंक की समूह की प्रमुख (सीएसआर) आशिमा भट्ट ने बताया कि शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन ने बिहार में 100 सरकारी स्कलों को डिजिटलीकरण करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत एचडीएफसी बैंक राज्य के शिक्षा बोर्ड के साथ मिलकर सरकारी स्कलों में डिजिटल कक्षाओं का निर्माण कर रहा है. डेस्कटॉप एवं प्रोजेक्ट जैसे आईटी ढांचा कक्षाओं में स्थापित किया जायेगा, ताकि पाठ्यक्रम पर आधारित ई-लर्निंग सामग्री प्रदान की जा सके. भट्ट ने बताया कि इसके अलावा बैंक अध्यापकों को डिजिटल ढांचे का उपयोग करने का प्रशिक्षण भी दे रहा है. उन्होंने कहा इसके तहत बिहार के सात जिलों पटना, किशनगंज, अरारिया, पूर्णिया, जमुई, मधुबनी और कैमूर के 100 सरकारी स्कूलों को डिजिटल किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version